 
                  राहुल गांधी के दावों का हरियाणा BJP ने उड़ाया मजाक… कहा – “22,000 वोट मिले होते तो 22 और सीटें जीतते“. आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी.
Chandigarh : हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 22,779 वोटों से पूरा राज्य हारने के Rahul Gandhi के दावे पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है… Haryana BJP अध्यक्ष Mohan Lal Badoli ने राहुल के दावों का मखौल उड़ाते हुए कहा कि अगर बीजेपी को 22,000 वोट और मिले होते तो वे 22 और सीटें जीत जाते. उन्होंने Voter List में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष है.
ECI–BJP में मिलीभगत-राहुल

Rahul Gandhi ने 7 अगस्त 2025 को दिल्ली में 72 मिनट का प्रेजेंटेशन देकर दावा किया था कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 8 सीटों पर केवल 22,779 वोटों के अंतर से हारी जिसके कारण वह सरकार बनाने से चूक गई. उन्होंने वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर, डुप्लीकेट वोटिंग और गलत पतों का हवाला देकर Election Commission पर BJP के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया.
राहुल की बातों में ‘बौखलाहट’-बड़ौली

इसके जवाब में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने कहा, “राहुल गांधी 22,000 वोट की बात करते हैं. चुनाव में एक-एक वोट से हार-जीत होती है. अगर हमें 22,000 वोट और मिले होते तो हम 22 और सीटें जीत जाते. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष है. राहुल की बातें उनकी हार की बौखलाहट दिखाती हैं”. बड़ौली ने ये भी बताया कि बीजेपी 7 सीटों पर 3,500 से कम वोटों के अंतर से हारी थी जैसे लोहारू, आदमपुर, रोहतक, साढौरा, पंचकूला, फतेहाबाद और थानेसर.
कम अंतर से हारी सीटें

- कांग्रेस – 8 सीटों पर 6,000 वोटों से कम अंतर से हारी जिनमें उचाना कलां (32 वोट), चरखी दादरी, होडल, सफीदों, घरौंडा, असंध, राई और खरखौदा शामिल हैं.
- बीजेपी – 7 सीटों पर 3,500 वोटों से कम अंतर से हारी जिनमें लोहारू, आदमपुर, रोहतक, साढौरा, पंचकूला, फतेहाबाद और थानेसर शामिल हैं.
- कुल प्रभावित सीटें – हरियाणा में 12 विधानसभा सीटें ऐसी थीं, जहां हार-जीत का अंतर 4,623 वोटों से कम था जो प्रति विधानसभा में बढ़े मतदाताओं का औसत है.
वोटरों की संख्या में वृद्धि

हरियाणा में मई 2024 के लोकसभा चुनाव और अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनाव के बीच 4,16,103 मतदाता बढ़े. लोकसभा चुनाव में 1,99,38,247 मतदाता थे, जो विधानसभा चुनाव में बढ़कर 2,03,54,350 हो गए. औसतन प्रत्येक विधानसभा में 4,623 नए मतदाता जोड़े गए. Rahul ने दावा किया कि इनमें से कई फर्जी वोटर थे जिन्हें बीजेपी ने जोड़ा. बीजेपी ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया, क्योंकि नए मतदाता हर चुनाव में जुड़ते हैं.
लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन
2024 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस ने 5-5 सीटें जीती थीं. बीजेपी को 46.11% वोट और कांग्रेस को 43.67% वोट मिले. 2019 की तुलना में बीजेपी का वोट शेयर 12.09% घटा जबकि कांग्रेस का 15.25% बढ़ा. राहुल ने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा दोनों में वोटर लिस्ट में धांधली हुई जिसने बीजेपी को फायदा पहुंचाया. इसके अलावा Rahul Gandhi ने बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर क्या-क्या कहा. नीचे दिए Link पर Click करके पूरी खबर पढ़ें.

 
         
         
        