Fake Desi Ghee Racket Expose.

Fake Desi Ghee Racket Expose. स्वाद लेकर Amul, Madhusudan या Patanjali देसी घी खा रहे हैं तो सावधान… आपके पैकेट में नकली घी हो सकता है! जो आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है!

यूपी के संभल में नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़… वनस्पति घी और रिफाइंड ऑयल को मिलाकर बनाते थे देसी घी. 900 लीटर नकली देसी घी बरामद, 5 गिरफ्तार.

संवाददाता – रामपाल सिंह, संभल

Sambhal : त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में नकली और मिलावटी सामान बेचने वालों की जमात आमजन को नुकसान पहुंचाने और पैसा बनाने के लिए हर हथकंडे अपनाने की कोशिश करती है. ऐसे ही एक नकली देसी घी बनाने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ संभल पुलिस ने किया है.

नकली देसी घी गिरोह का पर्दाफाश

Fake Desi Ghee Racket Expose.

नकली मोबिल ऑयल और बीमा माफिया गिरोह के बाद अब नकली देसी घी बनाने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है. ASP अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में धनारी थाना पुलिस और SOG Crime Branch ने बागपत के बड़ौत में एक नकली घी फैक्ट्री पर छापेमारी कर 900 लीटर नकली देसी घी, पैकिंग सामग्री और सामान बरामद किया है. साथ ही इस सनसनीखेज़ मामले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गैंग प्रतिदिन 1,500 क्विंटल नकली घी बनाकर अमूल, मधुसूदन और पतंजलि जैसे ब्रांडों की पैकिंग में दिल्ली-NCR और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था.

नकली घी फैक्ट्री का खुलासा

संभल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागपत के बड़ौत से एक छोटा हाथी वाहन नकली देसी घी की खेप लेकर संभल की ओर आ रहा है… ASP अनुकृति शर्मा के निर्देशन में धनारी थाना पुलिस और SOG क्राइम ब्रांच ने वाहन को पकड़ा. वाहन में नकली घी के साथ चालक और एक नकली घी निर्माता मौजूद था. कड़ी पूछताछ में चालक ने बड़ौत में नकली घी फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने तुरंत बड़ौत में फैक्ट्री पर छापेमारी की जहां से 900 लीटर नकली देसी घी, उसमें खुशबू के लिए इस्तेमाल होने वाला सेंट, पैकिंग मशीनें, कीमत कोड छापने के उपकरण, तराजू, प्रेस समेत तमाम संदिग्ध सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस तरह से कुल पांच लोग हिरासत में लिए गए.

कैसे काम करता था गैंग?

Fake Desi Ghee Racket Expose.

संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि ये गैंग वनस्पति घी और रिफाइंड ऑयल में देसी घी का सेंट मिलाकर नकली घी तैयार करता था. इसे अमूल, मधुसूदन और पतंजलि जैसे नामी ब्रांडों की पैकिंग में पैक करके दिल्ली-NCR, मेरठ, बागपत और आसपास के जिलों में बेचा जाता था. इतना ही नहीं ये गैंग नकली नमक और कॉफी भी बनाता था. SP ने दावा किया कि गैंग अब तक 44,000 लीटर नकली घी बेच चुका है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. गैंग प्रतिदिन 1,500 क्विंटल (150 टन) नकली घी का उत्पादन करता था जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

आरोपियों पर मामला दर्ज

Sambhal Police ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (धोखाधड़ी), 351(2) (आपराधिक साजिश) और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बरामद नकली घी और सामग्री को जांच के लिए FSSAI प्रयोगशाला भेजा गया है. SP ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों और सप्लायर्स की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

आपके लिए खबरीलाल की सलाह

नकली घी में वनस्पति घी, रिफाइंड ऑयल और सेंट की मिलावट से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं… ऐसे मिलावटी घी से से लीवर, हृदय रोग, डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए जांच और परख कर ही सामान लें और नकली और मिलावटी सामान बेचने वालों से सावधान रहें.

Huma Qureshi Brother Murder. दिल्ली में सनसनीखेज़ वारदात… छोटे से पार्किंग विवाद को लेकर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या. FIR.

More From Author

Mathura Banke Bihari Corridor.

Mathura Banke Bihari Corridor. सुप्रीम कोर्ट ने बृजवासियों को दी सबसे बड़ी सौगात. अब मंदिर कोष से नहीं होगा कॉरिडोर का निर्माण. फैसले से कुंज गलियों में जश्न

Vrindavan News: ब्रजवासियों में उल्लास, ठाकुर जी को बताया सूत्रधार

Vrindavan News: SC के फैसले से ब्रजवासियों में उल्लास, ठाकुर जी को बताया असली सूत्रधार

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP