 
                  बेंगलुरू में राहुल गांधी का ECI और मोदी पर हमला… बोले- ‘25 सीटें चोरी करके PM बने मोदी’. ‘ECI 10 साल का इलेक्ट्रॉनिक डेटा दे तो साबित कर दूंगा’
Bengaluru : कांग्रेस नेता Rahul Gandhi इन दिनों Full Form में चल रहे हैं… वो लगातार अपने बयानों की Batting से Sixer पर Sixer मारे जा रहे हैं और बीजेपी का कोई Bowler उन्हे Bold नहीं कर पा रहा है. आलम ये है कि राहुल के ताबड़तोड़ बयानों की बारिश से सत्ताधारी बीजेपी में भूचाल आ गया है जिसमें PM Modi, गृह मंत्री Amit Shah समेत Election Commission के बड़े बड़े अधिकारी बहते नजर आ रहे हैं.
25 सीटें चुराकर PM बने Modi- राहुल

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi लगातार चुनाव आयोग (ECI) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर Atom Bomb जैसे एबने बयान गिराए जा रहे हैं. पहले संसद में, फिर संसद के बाहर और अब बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में राहुल ने दावा ठोका है कि Narendra Modi 2024 के लोकसभा चुनाव में 25 सीटें ‘चुराकर’ तीसरी बार प्रधानमंत्री बने… उन्होंने कहा कि ये 25 सीटें भाजपा ने 35,000 या उससे कम वोटों के अंतर से जीतीं थीं.
ECI और BJP में मिलीभगत- राहुल
Rahul Gandhi ने बेंगलुरु में ‘वोट अधिकार रैली’ में ECI पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ हुई… उन्होंने विशेष रूप से कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया, जहां 6.50 लाख वोटों में से 1,00,250 फर्जी वोट बनाए गए. इस धांधली ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर भाजपा को 32,707 वोटों के अंतर से जीत दिलाई थी जबकि कांग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र की अन्य छह विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई थी.
10 साल का डाटा दे ECI– राहुल

राहुल ने मांग की है कि ECI पिछले 10 साल की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी उपलब्ध कराए ताकि वे साबित कर सकें कि चुनाव में धांधली हुई है. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और परछाई की तरह उनके साथ चलने वाले उनके दोस्त वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे.
बीजेपी पर राहुल की 5 बाउंसर
- डुप्लीकेट वोटर्स – एक ही वोटर का नाम कई पोलिंग बूथों पर दर्ज था. उदाहरण के लिए, गुरकीरत सिंह ढंग का नाम चार बूथों (116, 124, 125, 126) पर था. ऐसे 11,965 डुप्लीकेट वोटर पाए गए.
- फर्जी पते – 40,009 वोटर्स के पते या तो अस्तित्व में नहीं थे या ‘जीरो’ नंबर वाले थे, या सत्यापित नहीं हो सके. एक मामले में, मुनि रेड्डी गार्डन में 10-15 वर्ग फुट के घर में 80 वोटर दर्ज थे, जिसका मालिक भाजपा समर्थक निकला.
- बल्क वोटर्स – 10,452 वोटर एक ही पते पर दर्ज थे, जैसे एक बेडरूम के घर में 40-50 वोटर.
- अमान्य फोटो – 4,132 वोटर्स की फोटो अमान्य थीं, जैसे कि गलत या धुंधली तस्वीरें.
- फॉर्म 6 का दुरुपयोग – नए वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म 6 का इस्तेमाल कर 33,692 वोटर जोड़े गए, जिनमें 60-80 साल के बुजुर्ग शामिल थे, जो असामान्य है.
ECI ने छिपाई सच्चाई
राहुल ने कहा, “हमें एक सीट की सच्चाई निकालने में छह महीने लगे… अगर ECI ने इलेक्ट्रॉनिक डेटा दिया होता तो यह काम 30 सेकंड में हो जाता. वे डेटा इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि वे सच जानते हैं और उसे छिपाना चाहते हैं”. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डुप्लीकेट वोटर्स ने कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में भी वोट डाले.
पहले के आरोप और ECI का जवाब
- 7 अगस्त 2025 – राहुल ने दिल्ली में 72 मिनट का प्रेजेंटेशन देकर महादेवपुरा में 1,00,250 फर्जी वोटों का दावा किया… उन्होंने कर्नाटक, तमिलनाडु और हरियाणा में ECI पर भाजपा के साथ मिलकर धांधली करने का आरोप लगाया.
- 2 अगस्त 2025 – दिल्ली के विज्ञान भवन में राहुल ने कहा कि भारत का चुनावी सिस्टम ‘मर चुका’ है… उन्होंने दावा किया कि अगर 10-15 सीटें भी न चुराई गई होतीं तो मोदी PM नहीं होते.
- ECI का जवाब – कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल से शपथपत्र के साथ सबूत मांगे… ECI ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के साथ वोटर लिस्ट साझा की गई थी और कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई. ECI ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस को आपत्ति थी तो वे High Court में चुनाव याचिका दायर कर सकते थे.
कांग्रेस नेता भी भाजपा पर बरसे

- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ECI पहले जवाब देता था लेकिन अब सत्ता पक्ष के प्रवक्ता की तरह व्यवहार करता है.
- कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने मांग की, कि PM Modi तुरंत इस्तीफा दें… क्योंकि राहुल ने साबित किया कि उन्होंने सीटें चुराकर सत्ता हासिल की.
- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल के आरोपों का समर्थन करते हुए ECI से जवाब मांगा ताकि लोकतंत्र की विश्वसनीयता बनी रहे.
जवाब में भाजपा का Defence
- पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राहुल के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ और ‘शर्मनाक’ बताया… उन्होंने कहा कि राहुल हार से बौखलाकर ECI पर हमला कर रहे हैं.
- महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “राहुल का दिमागी चिप चोरी हो गया है… उनके आंकड़े हर बार बदलते हैं”.
- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, तब ECI पर सवाल नहीं उठाए लेकिन हारने पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

 
         
         
        