 
                  हरियाणा के रोहतक PGI में फर्जी डॉक्टर धरा गया. PCA का डिप्लोमा और MBBS डॉक्टर बन कर रहा था मरीजों का इलाज. फर्जी डॉक्टर के दोस्त की भी तलाश जारी
Rohtak : हरियाणा के रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं पास युवक अपने MBBS इंटर्न दोस्त की जगह मरीजों का इलाज करते पकड़ा गया… आरोपी युवक की पहचान सोनीपत के निजामपुर माजरा निवासी साहद के रूप में हुई है जो अपने दोस्त कृष्ण गहलावत की जगह ऑर्थो डिपार्टमेंट में काम कर रहा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर साहद को हिरासत में ले लिया है जबकि कृष्ण की तलाश जारी है
कैसे हुआ खुलासा?

Rohtak PGIMS के ऑर्थो डिपार्टमेंट में कार्यरत MBBS इंटर्न कृष्ण गहलावत जो सोनीपत के कंसाला गांव का निवासी है, उसने यूके से MBBS पूरी करने के बाद जून 2025 से इंटर्नशिप शुरू की थी. हालांकि, जून के बाद वह अस्पताल नहीं आया और उसकी जगह उसका दोस्त साहद मरीजों का इलाज करने लगा. गुरुवार को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ को साहद पर शक हुआ क्योंकि ड्यूटी रजिस्टर में कृष्ण का नाम दर्ज था लेकिन वहां साहद अपना नाम बता रहा था.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
जब स्टाफ ने साहद से उसका पहचान पत्र मांगा तो वह कोई ID Card नहीं दिखा पाया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और अस्पताल के अधिकारियों के सामने पेश किया. पूछताछ में साहद ने स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त कृष्ण की जगह मरीज देख रहा था. उसने बताया कि वह 12वीं पास है और उसके पास केवल पेशेंट केयर असिस्टेंट (PCA) का डिप्लोमा है न कि कोई मेडिकल डिग्री.
फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज

PGIMS थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और साहद को हिरासत में लिया… हम पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि इस साजिश का खुलासा हो सके. फर्जी डॉक्टर साहद के FIR दर्ज कर लिया है. साथ ही कृष्ण गहलावत को भी इस मामले में सह-अभियुक्त बनाया गया है. साहद को 8 अगस्त 2025 को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कृष्ण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 
         
         
        