 
                  Vrindavan News: चेतावनी सभा में संतों और हिंदू संगठनों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
Vrindavan News Update
Vrindavan News: प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ वृंदावन में ब्रज धर्माचार्य परिषद और सनातनी हिंदू संगठनों के नेतृत्व में एक बड़ी चेतावनी सभा आयोजित की गई। यह सभा वृंदावन के कैलाश नगर क्षेत्र में संपन्न हुई, जिसमें ब्रज क्षेत्र के प्रमुख साधु-संत, धर्माचार्य और हिंदूवादी नेता एकत्रित हुए।
अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ बढ़ता विरोध
सभा का उद्देश्य समाज में फैली नाराजगी को स्वर देना और अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान के प्रति विरोध प्रकट करना था। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि उक्त बयान न सिर्फ महिलाओं का अपमान है, बल्कि सनातन संस्कृति की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।
‘माता-बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं’
सभा के दौरान हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा, “माता-बहनों का अपमान ब्रज के विद्वान और समाज कतई सहन नहीं करेंगे। धर्मगुरुओं की जिम्मेदारी है कि वे समाज को जोड़ने का कार्य करें, न कि किसी वर्ग या लिंग विशेष के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करें।”उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभा के लिए करीब 300 लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, ताकि एकजुट होकर इस मुद्दे पर समाज को स्पष्ट संदेश दिया जा सके। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई संतों और धर्माचार्यों ने अनिरुद्धाचार्य महाराज से सार्वजनिक माफी की मांग की।
न्यायालय में याचिका दायर
उल्लेखनीय है कि इस विवाद से पहले महिला वकीलों ने भी न्यायालय में याचिका दायर कर, अनिरुद्धाचार्य महाराज पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उनके अनुसार यह बयान संविधान और महिलाओं के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है। सभा में उपस्थित साधु-संतों ने अपील की कि धर्म का मंच सामाजिक मर्यादा, सद्भाव और नारी सम्मान का प्रतीक होना चाहिए। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि ऐसे बयान देने वालों का खुला विरोध किया जाए और धार्मिक मंचों का दुरुपयोग न होने दिया जाए।
चेतावनी सभा, स्पष्ट संदेश
वृंदावन में आयोजित यह चेतावनी सभा केवल एक व्यक्ति के बयान के खिलाफ नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है कि नारी सम्मान से कोई भी समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। धर्म और संस्कृति की रक्षा के नाम पर किसी को भी अपमानजनक भाषा के प्रयोग की छूट नहीं दी जा सकती।

 
         
         
        