 
                                                      
                                                Courier Truck Crash on Shahjahanpur-Farrukhabad Highway
Pickup बचाने के चक्कर में पलटा Courier Truck – Shahjahanpur-Farrukhabad Highway पर मची अफरा-तफरी
Courier Truck Crash update
शाहजहांपुर की दोपहर तो वैसे भी सुस्त होती है, लेकिन बुधवार को बदायूं-फर्रुखाबाद एफएम हाईवे पर जैसे ‘Courier Truck Crash’ ने हाईवे का चैन-सुकून छीन लिया। दोपहर करीब 3 बजे का वक्त था, ट्रक फर्रुखाबाद की ओर दौड़ रहा था, लेकिन जैसे ही सभी कला मोड़ के पास एक पिकअप अचानक सामने आई – ट्रक ड्राइवर ने Hero बनने की कोशिश की, और नतीजा वही हुआ जो होता है – ट्रक ने पलटी मार दी, और Highway बना हाईड्रामा का मंच।
ट्रक में कोरियर का सामान भरा था, लेकिन हाईवे पर सिर्फ पैकेट नहीं बिखरे, लोगों की सहनशक्ति, पुलिस की मुस्तैदी और कांवरियों की कसम भी बिखर गई।
5 किलोमीटर लंबा जाम, कांवरियों की ट्रैक्टर ट्रॉली भी फंसी – Shahjahanpur-Farrukhabad Highway पर ट्रैफिक का ट्रेलर> Courier Truck Crash
ट्रक पलटते ही ऐसा लगा जैसे हाईवे ने सांस लेना छोड़ दिया हो। देखते ही देखते, 5 किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लाइन लग गई। लोग साइड वाले रास्ते यानी सनाय रोड की तरफ भागे, लेकिन वहां भी ‘विचोला’ गांव में कांवरियों की ट्रॉली फंस गई। अब भक्त भी हक्का-बक्का, ट्रैफिक पुलिस भी थक्का।

विचोला से लेकर मदनपुर तक, हर सड़क बनी जाम की रेखा। ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक, एंबुलेंस सब एक लाइन में खड़े थे जैसे मुगलों की सेना कोई काफिला बना रही हो। जनता सुलग रही थी, लेकिन ट्रक पलटने के बाद Courier कंपनी के पार्सल भी जैसे खुद अपना गंतव्य खोज रहे हों।
पुलिस बोली “सब कंट्रोल में है”, जनता बोली “सिर्फ जाम कंट्रोल में है!” – Shahjahanpur में प्रशासन की ‘स्टीयरिंग फेल’> Courier Truck Crash
बाराकला चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत मौके पर पहुंचे और वही बोले जो हर मौके पर बोला जाता है – “किसी को चोट नहीं आई है, स्थिति नियंत्रण में है।” वाह साब! सड़क पर जाम, कांवरियों की ट्रॉली धंसी हुई, गांव के लोग अपने खेतों से निकलने को मजबूर और ऊपर से प्रशासन की वही पुरानी स्क्रिप्ट!
करीब चार घंटे के बाद जब जाम खुला, तब जाकर कहीं लोग सांस ले सके। लेकिन सवाल ये है कि क्या हर Pickup को बचाने के चक्कर में हाइवे पर जिंदगी यूं ही उल्टी-पलटी होती रहेगी?
ट्रक पलटा, सिस्टम भी – Shahjahanpur-Farrukhabad Highway पर हादसे के बाद सिर्फ जाम नहीं, भरोसा भी टूटा> Courier Truck Crash
अब सवाल उठता है कि ये हाईवे है या ‘हाय-वे’? जहां कभी कोरियर ट्रक पलटता है, कभी पब्लिक का धैर्य। Pickup बचाने की इस ‘हिम्मत’ को क्या इनाम मिलेगा या फिर अगली बार कोई एंबुलेंस, स्कूली बस या बारात इस “बहादुरी” की बलि चढ़ेगी? हादसे के बाद पुलिस की प्रेस रिलीज़ आई, अफसरों के बयान आए, लेकिन जो नहीं आया वो है – जिम्मेदारी का नामोनिशान।

लोग अब पूछ रहे हैं कि क्या FM हाईवे का मतलब है “फुल मसाला” हाईवे? जहां हर मोड़ पर एक स्क्रिप्टेड ड्रामा तय है – बस ट्रक चाहिए, एक Pickup चाहिए, और फिर पब्लिक की रुलाई चाहिए।
कोरियर के पैकेट तो उठ गए, लेकिन प्रशासन की नीयत और सिस्टम की गाड़ी अब भी ढलान पर ही है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: आर्येन्द्र कुमार
📍 लोकेशन: शाहजहांपुर, यूपी
#ShahjahanpurNews #FarrukhabadHighway #CourierTruckCrash #HighwayAccident #TrafficJam #KanwariyaStuck #PickupCrash #FMHighway #ShahjahanpurTrafficNews

 
         
         
         
        