Ghazipur Minister Ravindra Jaiswal.

Ghazipur Minister Ravindra Jaiswal. मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया… राहत सामग्री बांटी और कहा “योगी सरकार हर कदम पर साथ”.

गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे मंत्री रवीन्द्र जायसवाल. बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री. राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अफसरों को दिए निर्देश.

संवाददाता – प्रदीप दुबे, गाजीपुर

Ghazipur : यूपी के कई जिलों में इस वक्त गंगा नदी में बाढ़ आने की वजह से कोहराम मचा हुआ है. राज्य का गाजीपुर जिला भी इस बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है जहां बाढ़ आने के बाद से बर्बादी का मंजर छाया हुआ है. ऐसे में यूपी सरकार में मंत्री रवीन्द्र जायसवाल बुधवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित गांवों का जायजा लिया, पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री बांटी. इसके अलावा मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.

बाढ़ ने मचाई तबाही

Ghazipur Minister Ravindra Jaiswal.

गाजीपुर जिले की पांच तहसीलें – जमानिया, सैदपुर, मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद और गाजीपुर सदर, गंगा नदी में आई बाढ़ की चपेट में हैं… जिले के दर्जनों गांव जलमग्न हैं जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. कई गांवों में आवागमन के लिए नावों का उपयोग किया जा रहा है और बाढ़ के पानी ने रिहायशी इलाकों को भी प्रभावित किया है. आलम ये है कि किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने पीने तक की दिक्कतें हो रही हैं.

मंत्री का दौरा और राहत कार्य

Ghazipur Minister Ravindra Jaiswal.

Minister Ravindra Jaiswal ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया… उन्होंने जिले की पांच तहसीलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को राहत किट वितरित की, जिसमें चावल, आटा, दाल, आलू, तिरपाल, मच्छरदानी, साबुन और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं.

मंत्री ने दिया आश्वासन

Ghazipur Minister Ravindra Jaiswal.

मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि योगी सरकार उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा न रहे और सभी को समय पर राहत सामग्री मिले”. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत वितरण में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए… साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छ पेयजल और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा.

Landslide In Morni Hills. हरियाणा के इकलौते Hill Station पर भी Landslide. रायपुर रानी-मोरनी मार्ग बंद… ग्रामीण खुद साफ कर रहे रास्ता. कई गांवों का टूटा संपर्क

More From Author

Worker Death In Factory.

Worker Death In Factory. यूपी के फिरोजाबाद में कारीगर की अचानक मौत से कोहराम. सुबह काम पर गया तेजपाल थोड़ी देर में मृत पाया गया. जांच शुरू

Courier Truck Crash on Shahjahanpur-Farrukhabad Highway

Pickup बचाने चला था Hero, पलट गया Zero – Shahjahanpur-Farrukhabad Highway पर Courier Truck Crash ने मचाया कोहराम!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP