 
                                                      
                                                Flood Alert in Sambhal
Flood Alert in Sambhal : गंगा फिर बौराई, गांवों की नींद उड़ाई
सावन में तो शिव जी खुश होते हैं, लेकिन लगता है इस बार गंगा मैया कुछ ज़्यादा ही बहक गई हैं। संभल में Flood Alert जारी कर दिया गया है। गंगा अब अपनी सीमा लांघने को तैयार बैठी हैं और Bijnor Barrage से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़कर जैसे कह रही हैं – “रोक सको तो रोक लो”।
Flood Alert in Sambha : गंगा का जलस्तर नहीं, पारा चढ़ा है
अब बताइए, नरौरा बैराज से 80 हजार क्यूसेक, और उधर बिजनौर बैराज से दो लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। राजघाट पर गंगा पिछले 12 दिन से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यानी अब गंगा को न रोक पाए भगवान, न बैराज! प्रशासन बेचारा नाव और मुनादी में लगा है, पर गांव वाले बोले – “बचाओ का इंतजाम पक्का है न?”
Flood Alert in Sambhal: पांच गांवों में बाढ़ का खतरा, मुनादी से अलर्ट
परौर, मंझोला, तिगरी, हिम्मतपुर, घनश्यामपुर – इन पांच गांवों में लाउडस्पीकर से मुनादी करा दी गई है। अब गांव के चचा लोग ट्रैक्टर पर सारा सामान लादे तैयार बैठे हैं – “जब मइया आएंगी, तो चैन से कहां सोएंगे?”
आपदा प्रबंधन विभाग ने नावें तैनात कर दी हैं और तुगलकी अंदाज़ में गांव खाली कराने का आदेश भी दे डाला है।
Flood Alert in Sambha : पानी रुकता नहीं, दावे टिकते नहीं
कमिश्नर साहब का दावा है कि “हम पूरी नजर बनाए हुए हैं”, पर जनता पूछ रही है – “नजर बना रखी है या सिर्फ कैमरे के सामने बयान दे रहे हो?”
Bijnor Barrage Water Release से हालात वैसे ही बिगड़ते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद गंगा की चाल तेज़ हो चुकी है और वो अब संभल में उबाल लेने वाली है।
Flood Alert in Sambhal : जलस्तर नहीं, जी-भर की परेशानी बढ़ी है
गांवों में स्कूल बंद, लोग रातभर जागकर निगरानी कर रहे हैं।
कई बुज़ुर्गों को पुरानी बाढ़ की यादें ताज़ा हो गई हैं – “हमने ’78 की बाढ़ देखी है बेटा, तब खेत नहीं, घर बह गए थे!”
Flood Alert in Sambhal अब सिर्फ सरकारी कागज नहीं, हकीकत बनता जा रहा है।
Flood Alert in Sambhal : गंगा का मूड बिगड़ा, संभल को खुद संभलना होगा
अब प्रशासन दावा करे या नावें तैनात करे, हकीकत ये है कि गंगा का मूड उखड़ चुका है। और जब गंगा रुष्ट होती हैं तो केवल आरती से नहीं, तैयारी से ही मानती हैं। Flood Alert in Sambhal सिर्फ मुनादी का मामला नहीं, ये उस अनदेखे तूफान की दस्तक है जो गांवों की गलियों में बहकर आ सकता है।
अब फैसला गंगा के हाथ में है, और दुआ गांव वालों के होंठों पर।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#FloodAlert #Sambhal #GangaRiverRising #BijnorBarrage #गंगा_बाढ़ #संभल_खबर #उत्तरप्रदेश_बाढ़

 
         
         
         
        