 
                                                      
                                                Ultrasound Machine Display Theft
Ultrasound Machine Display Theft: जहां इलाज होना था, वहां निकली चोरी की रिपोर्ट!
Ultrasound Machine Display Theft update
फिरोज़ाबाद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कुछ ऐसा हुआ जिसने न केवल सिस्टम की पोल खोली, बल्कि ये भी दिखा दिया कि यहां मरीज़ों से ज़्यादा मशीनें असुरक्षित हैं।
Ultrasound Machine Display Theft की इस वारदात ने अस्पताल को “स्वशासित राज्य चिकित्सा महाचोरी केंद्र” में बदल दिया है।
तीन मशीनें थीं, एक की डिस्प्ले सीधे गायब!
और CCTV? वो तो कल्पनालोक में था!
हॉस्पिटल में चोरी हो गई, लेकिन सुराग नहीं मिले – क्योंकि देखने वाला कोई था ही नहीं!
Hospital Security Lapse: कैमरे गायब, सुरक्षा नाम की चीज़ सिर्फ दीवार पर टंगी नसीहत!
पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भी CCTV कैमरा नहीं।
मतलब ‘जाको राखे साइयां’ वाली स्थिति भी काम नहीं आई, क्योंकि यहां ‘साइयां’ यानी प्रशासन ही ग़ायब था।
Hospital Security Lapse शब्द छोटा है, लेकिन हालात में ये एक ‘भयंकर असफलता’ बन गया।
चोर आया, डिस्प्ले खोलकर ले गया और दीवारें मूकदर्शक बनी रहीं।
किसी डॉक्टर की कॉलर टाई टेढ़ी हो जाती तो CCTV से पकड़ में आ जाते, पर चोरी का कोई रिकॉर्ड ही नहीं!
वाह री चिकित्सा व्यवस्था!
Medical Equipment Stolen: लाखों की डिस्प्ले ले गए, CMS ने जांच शुरू करवाई।Ultrasound Machine Display Theft
CMS डॉ. नवीन जैन ने ज़रूर मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए, लेकिन अब उलझी हुई तारें जोड़ने से क्या होगा?
शनिवार को एक इंजीनियर मशीन सुधारने आया, शाम पांच बजे तक काम किया, रूम लॉक हुआ।
और सोमवार सुबह जब खोला गया, तो मशीन की डिस्प्ले ग़ायब!
मतलब—काम खत्म, डिस्प्ले फिनिश, और सुरक्षा का स्तर जीरो!
अब CMS कह रहे हैं, “जो दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।”
मगर सवाल है—जब CCTV ही नहीं, तो दोषी का चेहरा कैसे पहचानोगे डॉक्टर साहब?
Firozabad Medical College Theft: अस्पताल या ओपन मार्केट?
Ultrasound Machine Display Theft अब शहर का नया मीम मटेरियल बन चुका है।
लोग कह रहे हैं कि अगर कोई मरीज़ X-ray कराने जाए, तो उसे पहले देख लेना चाहिए कि मशीन कहीं चलती हुई है या सिर्फ बॉडी बची है, डिस्प्ले निकल गई है।
स्वशासित संस्थान, लेकिन सुरक्षा “स्वेच्छा” पर।
डिस्प्ले चोरी कोई आम बात नहीं—इससे अस्पताल की साख, सरकार की व्यवस्था और जनता का भरोसा तीनों घायल हुए हैं।
CCTV Missing in Hospital: ‘देखभाल’ बिना ‘देखने’ के कैसे?
हॉस्पिटल में CCTV नहीं होना 2025 में साइबर कैफे में इंटरनेट न होने जैसा है।
सीएमएस ने माना—“हां, CCTV की कमी है।”
अब जो चीज़ होनी चाहिए थी पहले दिन से, उसका वादा अब किया जा रहा है, जब अस्पताल की नाक कटी जा चुकी है।
ये न सिर्फ चिकित्सा की, बल्कि प्रशासन की ‘डिस्प्ले’ चोरी है।
सरकार का भरोसा ही डिस्कनेक्ट हो गया।
Display गई, भरोसा भी साथ ले गई!Ultrasound Machine Display Theft
ये सिर्फ चोरी नहीं है, ये सिस्टम की रीढ़ की हड्डी निकालने जैसी वारदात है।
जो अस्पताल लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिए बना हो, वहां से लाखों की मशीन की स्क्रीन निकल जाए, और किसी को कानों-कान खबर तक न हो,
तो फिर इलाज से ज़्यादा ज़रूरत यहां ‘इलाज की सुरक्षा’ की है।
शिवाय एक्शन के, अब यहां डिस्प्ले का नामोनिशान नहीं।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन: फिरोजाबाद, यूपी
#FirozabadMedicalCollege #UltrasoundDisplayTheft #HospitalSecurityFail #CCTVMissing #MedicalTheftIndia #CMSNaveenJain #ChoriInHospital #HealthSystemExposed #MedicalNegligence #HospitalCrimeNews

 
         
         
         
        