 
                  Jyoti Malhotra के पिता ने PM Modi को लिखी चिट्ठी… कहा – “पुलिस ने कोरे कागज पर साइन कराए, खुद बनाई स्टेटमेंट. मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो रही है”.

Hisar : Pakistan के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की YouTuber Jyoti Malhotra के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, हरियाणा CM Nayab Singh Saini, राज्यपाल और गृहमंत्री को एक मार्मिक पत्र लिखा है… इसमें उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए और बेटी को बेगुनाह बताते हुए दर्ज FIR को तुरंत निरस्त करने की मांग की है. हरीश ने हिसार पुलिस अधीक्षक (SP) शशांक कुमार सावन के प्रेस नोट का हवाला देते हुए कहा कि ज्योति के पास कोई संवेदनशील या सैन्य जानकारी नहीं मिली, फिर भी उसे देशद्रोह और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धाराओं में फंसाया गया है.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

- Jyoti Malhotra के पिता हरीश मल्होत्रा ने दावा किया कि पुलिस ने Jyoti से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए और खुद उसकी स्टेटमेंट लिखी… उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 पुलिस को किसी व्यक्ति को उसके खिलाफ गवाह बनाने से रोकता है. फिर भी, Jyoti की स्टेटमेंट को ही FIR का आधार बनाया गया जो कि असंवैधानिक है.
- Jyoti पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4, और 5 के तहत मामला दर्ज है. हरीश ने कहा कि 9 दिन की रिमांड में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला, इसलिए देशद्रोह की धारा हटाई जानी चाहिए.
- हरीश ने हिसार SP शशांक कुमार के 18 मई 2025 के प्रेस नोट का जिक्र किया, जिसमें SP ने कहा था कि Jyoti के पास कोई संवेदनशील, सैन्य या रणनीतिक जानकारी नहीं मिली. इसके बावजूद पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाईं जो कि अनुचित हैं.
- हरीश ने कहा कि Jyoti के ट्रैवल व्लॉग्स सामान्य हैं और उनमें कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. यदि जांच एजेंसियां किसी वीडियो को हटाने के लिए कहेंगी, तो Jyoti उसे तुरंत हटा देगी. इसी के साथ हरिश ने गारंटी दी कि ज्योति भविष्य में कभी Pakistan नहीं जाएगी.
ज्योति के पिता की मांग
- FIR निरस्त करें – हरीश ने मांग की है कि Jyoti के खिलाफ दर्ज FIR को तुरंत रद्द किया जाए क्योंकि ये झूठे आधार पर दर्ज की गई है और इससे उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो रही है.
- न्याय की गुहार – हरीश का कहना है कि उनकी बेटी बेगुनाह है और पुलिस की कार्रवाई ने उनके परिवार को मानसिक और सामाजिक रूप से प्रभावित किया है. वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से त्वरित न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?

YouTuber Jyoti Malhotra को 16 मई 2025 को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था… उस पर आरोप है कि उसने 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ संपर्क स्थापित किया और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए संवेदनशील जानकारी साझा की. इसी के साथ ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ और इंस्टाग्राम अकाउंट @travelwithjo1 पर पाकिस्तानी यात्रा के कई वीडियो पोस्ट किए जिनमें से कुछ को लेकर पुलिस ने सवाल उठाए है. आपको बता दें आज सोमवार को Jyoti की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी पेशी हुई थी. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए Jyoti Malhotra की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी है.

 
         
         
        