Firozabad Communal Tension Arrest.

Firozabad Communal Tension Arrest. कावड़ यात्रा मार्ग पर मुर्गे के अवशेष फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार. पुलिस ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की नाकाम.

यूपी के Firozabad Police की बड़ी कार्रवाई… सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की नाकाम. कावड़ यात्रा मार्ग पर मुर्गे के अवशेष फेंकने वाला आरोपी दबोचा

संवाददाता – मुकेश कुमार बघेल, फिरोज़ाबाद

Firozabad : फिरोजाबाद पुलिस ने Kanwar Yatra मार्ग पर मुर्गे के अवशेष फेंककर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है… 4 अगस्त को ये कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सौरभ दीक्षित के निर्देशन में की गई.

क्या है पूरा मामला?

Firozabad Communal Tension Arrest.

थाना उत्तर पुलिस की टीम ने कोटला चुंगी पुल के पास कावड़ियों के मार्ग पर मुर्गे के कटे पंख और अवशेष फेंकने के मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सादमान, पुत्र फकरे आलम, निवासी जाटवपुरी चौराहा, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद के रूप में हुई है. उसे नगला पान सहाय के पास से हिरासत में लिया गया.

पुलिस का बयान

Firozabad Communal Tension Arrest.

फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी… SSP सौरभ दीक्षित ने कहा कि इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति भंग करने वालों को कठोर दंड दिया जाएगा.

आरोपी पर दर्ज मुकदमा

मामले में पकड़े गए आरोपी सादमान के खिलाफ थाना टूण्डला में मुकदमा संख्या 446/25 दर्ज किया गया है. उस पर BNS की धारा 196 (सांप्रदायिक तनाव भड़काने) और 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) के तहत कार्रवाई की गई है. आपको बता दें इस ऑपरेशन में थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक संजुल पाण्डेय, सर्विलांस सेल प्रभारी अमित तोमर और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी.

Shibu Soren Passes Away. ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का निधन… दिल्ली में ली अंतिम सांस. झारखंड गठन के लिए किया लंबा संघर्ष. आदिवासी समुदाय में शोक की लहर

More From Author

Mukhtar Ansari Son Arrested.

Mukhtar Ansari Son Arrested. मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार… फर्जी हस्ताक्षर के जरिए संपत्ति छुड़ाने का आरोप. गाजीपुर पुलिस ने Lucknow से दबोचा

Mathura Banke Bihari Corridor.

SC On Banke Bihari Corridor. बांके बिहारी ने सुन ली अपने भक्तों की फरियाद. Supreme Court ने यूपी सरकार को लगाई फटकार. पूछा, “प्राचीन मंदिर को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों?

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP