 
                                                      
                                                Encounter in RaiBareli
Encounter in Raebareli: जब ‘पुलिस’ ने पूछा ‘कौन?’, जवाब में आई ‘ठांय-ठांय’
Encounter in Raebareli Update
रायबरेली की रातें अब महज़ नींद के लिए नहीं, बल्कि गोलियों की लोरी सुनने के लिए मशहूर हो रही हैं। खीरों थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के पुल पर जैसे ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध बाइक सवारों को टोका, तो बदले में स्वागत हुआ — गोलियों की बारिश से। जवाब में पुलिस ने भी कह दिया, “अबे ठहर, हमारे पास भी कारतूस हैं!”
Encounter in Raebareli: जब ‘अपराधी’ बने ‘लक्ष्य अभ्यास’ का निशाना
इस मुठभेड़ में एक बदमाश रमेश वर्मा के दोनों पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस ने सीधा सिर नहीं, पैर ही निशाना बनाया — ताकि बदमाश भागे नहीं, लेकिन सुन भी लें कि सरकारी गोलियां भी फ्री में नहीं चलतीं। अब साहब, रमेश वर्मा जी अस्पताल में हैं, लेकिन फरार साथी तीन अभी भी ‘चोर पुलिस’ खेल रहे हैं, जंगलों में।
Ganga Expressway Firing: जहां ‘एक्सप्रेसवे’ पर नहीं मिली ‘रफ्तार’, मिली तो बस ‘फायरिंग’
गंगा एक्सप्रेसवे अब सिर्फ गाड़ियों के लिए नहीं, बदमाशों और पुलिस की शूटिंग रेंज बन चुका है। महारानीगंज में 1 जुलाई को हुई गल्ला व्यापारी सुखदेव की हत्या का सुराग इन्हीं बदमाशों से जुड़ता है। खबर मिलते ही SOG और पुलिस की संयुक्त टीम ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। और फिर शुरू हुआ — ‘ठांय से ठूंय’ का मुकाबला।
Raebareli Crime News: तीन मोटरसाइकिलें, लेकिन चार सवार?
मौके से तीन बाइक बरामद हुई हैं। अब सवाल ये कि क्या बदमाशों में एक ‘बोनस सवार’ भी था? या किसी ने पीछे बैठकर सिर्फ ‘लाईव टेलीकास्ट’ किया? जांच जारी है, और पुलिस हर एंगल से पूछताछ कर रही है। लेकिन इस बीच इलाके की जनता में रोमांच और डर दोनों की मिक्सिंग है।
UP Encounter News: क्या अब रायबरेली बनेगा ‘मिनी कानपुर’?
उत्तर प्रदेश की पुलिस अब ‘कड़ाके की ठंड’ जैसी गोलीबारी से बदमाशों को गरमाहट दे रही है। कानपुर, झांसी, प्रयागराज के बाद अब रायबरेली भी एनकाउंटर ज़ोन में शामिल हो रहा है। लेकिन सवाल ये भी है कि हर बार गोली बाद में क्यों चलती है? पहले ही पकड़ क्यों नहीं पाते? या फिर पुलिस भी इंतज़ार करती है ‘डायलॉगबाज़ी’ का?
Encounter in Raebareli:पुलिसिया एक्शन या स्क्रिप्टेड ड्रामा?
अब जनता पूछ रही है – ये एनकाउंटर है या कोई OTT वेब सीरीज़? गोली, बाइक, पुल, जंगल – सब कुछ तो था। पर अगर एक ही पकड़ा गया और तीन भाग गए, तो पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठेंगे। लेकिन फिलहाल रमेश वर्मा की टांगें गवाही दे रही हैं कि कुछ तो असली हुआ।
Encounter in Raebareli:रायबरेली में अब सस्पेंस के साथ चलती है जिंदगी!
इस Police Encounter in Rae Bareli की गूंज सिर्फ रायबरेली ही नहीं, लखनऊ, दिल्ली और गूगल तक पहुंच चुकी है। ‘Gangster Shot’, ‘Ganga Expressway Firing’ जैसे शब्द अब क्राइम न्यूज की ट्रेंडिंग लिस्ट में हैं। बाकी तीन बदमाशों की तलाश जारी है, पर जब तक पुलिस उन्हें पकड़ती है, जनता के मन में बस एक ही सवाल गूंज रहा है:
“साहब, अगली गोली किसकी टांगों में जाएगी?”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पंकज कुमार
📍 लोकेशन: रायबरेली, यूपी#PoliceEncounter #RaeBareli #GangsterShot #GangaExpressway #UPCrimeNews #RaeBareliMurder #SOGOperation #EncounterNews #UPNews #KhabrilalDigital
इन खबरों को भी पढ़ें
https://www.khabrilal.digital/pm-series-vp-singh-special-series-tau-devilal-rajiv-gandhi-indira-gandhi-bofors-scam-pm-modi/

 
         
         
         
        