Meerut News: लापता Amit Arya के Case में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Meerut News: लापता Amit Arya के Case में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप !

Meerut News: लापता युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला

Meerut News Update

Meerut Newsमेरठ के सदर बाजार क्षेत्र से लापता युवक अमित आर्य के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार युवक अमित को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. यह वीडियो बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है और इसे देखकर लोग दहशत में हैं.

इंस्टाग्राम फ्रेंड ने बुलाया, हुआ अपहरण

जानकारी के अनुसार, अमित आर्य को उसकी इंस्टाग्राम फ्रेंड ज्योति ने मिलने के लिए बुलाया था. मुलाकात के दौरान ही अमित का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. इसके बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह पीटा गया. वायरल वीडियो में चार युवक अमित पर बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं.

Meerut News: लापता युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला
वायरल वीडियो की एक तस्वीर

परिवार का आरोप: पुलिस की लापरवाही

अमित के परिजनों का कहना है कि उन्हें आरोपियों की पहचान मालूम है, लेकिन पुलिस ने अब तक न तो किसी आरोपी को गिरफ्तार किया और न ही अमित को बरामद किया गया. परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की जान खतरे में है और समय रहते कार्रवाई जरूरी है.

Meerut News: लापता युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला

पुलिस ने दर्ज की FIR, लेकिन कार्रवाई में देरी

चांदपुर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वायरल वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है और पुलिस पर दबाव बन रहा है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Meerut News: लापता युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला

अब आगे क्या?

ये मामला अब पुलिस की साख का सवाल बन गया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या वायरल वीडियो के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर अमित को सकुशल बरामद कर पाएगी? साथ ही, आरोपियों के खिलाफ कब तक कड़ी कार्रवाई होगी? जनता की नजर अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी है.

More From Author

Mau News: प. बंगाल का मास्टरमाइंड, गाज़ियाबाद के सहयोगी, ठगों का शातिर गिरोह, मऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Mau News: प. बंगाल का मास्टरमाइंड, गाज़ियाबाद के सहयोगी, ठगों का शातिर गिरोह, मऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया

MNREGA Scam Exposed -Mau

“मनरेगा में फोटो लगी, मजदूर ठगा गया – मऊ के अफसरों ने कर दिखाया ‘डिजिटल जादू’!”

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP