 
                  SRK first National Award : शाहरुख ने ‘जवान’ से खत्म किया 33 साल का सूखा!
33 साल के लंबे करियर में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने आखिरकार नेशनल अवॉर्ड की ट्रॉफी अपने नाम कर ली! दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख को ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लेकिन ये जीत जितनी खुशी लेकर आई – उतना ही सोशल मीडिया पर हंगामा भी मचा रही है। फैंस का कहना है- “अरे, ‘स्वदेस’ और ‘चक दे इंडिया’ को ये सम्मान कब मिलेगा?”
SRK first National Award : नेशनल अवॉर्ड पाकर क्या बोले शाहरुख
शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता और खुशी में ट्वीट कर भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और जूरी को धन्यवाद कहा। लेकिन सबसे खास धन्यवाद गया डायरेक्टर एटली को, जिनकी ‘जवान’ ने SRK को ये मुकाम दिलाया। शाहरुख ने कहा – “एटली और उनकी टीम ने मुझे ऐसा किरदार दिया, जो दिल और दिमाग दोनों में बस गया।”
SRK first National Award : ‘स्वदेस’ का दर्द, फैंस बोले- ये तो पहले मिलना चाहिए था!
शाहरुख की ‘जवान’ की जीत पर तालियां तो बजीं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूटा। एक यूजर ने लिखा, “जिस सिस्टम ने ‘स्वदेस’ को इग्नोर किया और ‘जवान’ को अवॉर्ड दिया, उसे अपनी सोच पर काम करने की जरूरत है!” ‘स्वदेस’ में शाहरुख का एनआरआई वैज्ञानिक वाला किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
SRK first National Award : ‘चक दे’ से ‘देवदास’ तक: फैंस की लिस्ट लंबी है!
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शाहरुख की उन फिल्मों की फेहरिस्त निकाल दी, जिन्हें वो नेशनल अवॉर्ड का हकदार मानते हैं। ‘चक दे इंडिया’, ‘माई नेम इज खान’, ‘देवदास’, और ‘स्वदेस’ का जिक्र बार-बार हो रहा है। एक यूजर ने तो लिख डाला, “जवान तो ठीक है, पर इन फिल्मों में शाहरुख ने जो जादू बिखेरा, वो कब सम्मानित होगा?”
SRK first National Award : विक्रांत मैसी के साथ शाहरुख ने मारी बाजी
’12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी ने भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शेयर किया। दोनों ने अपने-अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीता। लेकिन फैंस का कहना है कि शाहरुख का 33 साल का इंतजार आखिर खत्म हुआ, ये अपने आप में बड़ी बात है।

SRK first National Award : ‘जवान’ की पूरी टीम को SRK का सलाम
शाहरुख ने अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और ‘जवान’ की पूरी स्टारकास्ट- नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर को भी क्रेडिट दिया। वीडियो में शाहरुख का जोश देखकर लगता है, ये अवॉर्ड उनके लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि सालों की मेहनत का इनाम है।
SRK first National Award : आखिर 33 साल क्यों लगे?
शाहरुख खान, जिन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर ‘डियर जिंदगी’ तक हर जॉनर में कमाल दिखाया, उन्हें नेशनल अवॉर्ड के लिए इतना लंबा इंतजार क्यों करना पड़ा? फैंस का मानना है कि ‘जवान’ भले ही मसाला फिल्म हो, लेकिन शाहरुख की संवेदनशील परफॉर्मेंस वाली फिल्मों को पहले ये सम्मान मिलना चाहिए था। खैर, देर आए दुरुस्त आए! अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि SRK अगली बार किस फिल्म से नेशनल अवॉर्ड अपनी झोली में डालेंगे।

 
         
         
        