 
                  Prajwal Revanna: पीड़ित ने बताई दरिंदे की हकीकत, प्रज्वल रेवन्ना को देख सहम जातीं थीं महिलाएं-युवतियां !
Prajwal Revanna News Update
कर्नाटक की राजनीति को हिला देने वाले प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. हासन के पूर्व सांसद और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को यौन शोषण, रेप, धमकी और डिजिटल अपराधों के लिए 1 अगस्त 2025 को दोषी ठहराए जाने के बाद, शनिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. बेंगलुरू की विशेष अदालत ने दो मामलों में उम्रकैद और 11 लाख रुपये जुर्माने का आदेश दिया, जो पीड़िता को मुआवजे के रूप में दिया जाएगा.
Prajwal Revanna Case: साड़ी बनी सबसे बड़ा सबूत
इस मामले में एक साधारण साड़ी ने निर्णायक भूमिका निभाई. पीड़िता ने बताया कि जब प्रज्वल ने उसके साथ जबरन रेप किया, तब उसने साड़ी पहनी थी. उसने उस साड़ी को संभालकर रखा, जिसकी फोरेंसिक जांच में स्पर्म के निशान मिले. इसके अलावा, पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें प्रज्वल का चेहरा साफ दिखाई दिया. ये साक्ष्य कोर्ट में पेश किए गए, जिसने मामले को पुख्ता कर दिया.
वीडियो कॉल पर अश्लीलता और धमकियां
पीड़िता ने खुलासा किया कि 2020-2021 के दौरान प्रज्वल उसे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर करता था. इनकार करने पर वह उसकी मां और परिवार को बर्बाद करने की धमकी देता. उसने बताया, “वह मेरी मां के फोन पर कॉल करता और मुझे वीडियो कॉल उठाने को कहता. मना करने पर उसने धमकी दी कि मेरे पिता की नौकरी छीन लेगा और मेरे साथ रेप करेगा.”

बेंगलुरु में मां के साथ रेप
पीड़िता ने बताया कि प्रज्वल ने उसकी मां के साथ बेंगलुरु के बसवनगुड़ी स्थित आवास पर रेप किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. केवल प्रज्वल ही नहीं, उसके पिता और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना पर भी गंभीर आरोप लगे. पीड़िता ने कहा कि बाप-बेटे ने घर में काम करने वाली अन्य महिलाओं का भी यौन शोषण किया. तीन अन्य नौकरानियां भी सामने आईं और उत्पीड़न की पुष्टि की.
परिवार की बर्बादी और डर का माहौल
पीड़िता के अनुसार, दो साल तक लगातार उत्पीड़न ने उसके परिवार को तोड़ दिया. उसके पिता की नौकरी छिन गई, जमीन बेचनी पड़ी और मां को महीनों घर से दूर रहना पड़ा. परिवार को गुलामों की तरह ट्रीट किया गया और लगातार धमकियां मिलीं. केस दर्ज करने के बाद भी रेवन्ना परिवार ने उन्हें केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया.

रेवन्ना परिवार का खौफ
पीड़िता की मां ने बताया कि 2019 में सूरज रेवन्ना की शादी के दौरान उसे काम के बहाने बुलाया गया. इसके बाद प्रज्वल और एचडी रेवन्ना ने बार-बार महिलाओं को अकेले बुलाकर यौन शोषण किया. घर में काम करने वाली छह महिलाएं हमेशा खौफ में रहती थीं. खासकर जब प्रज्वल घर आता, तो माहौल तनावपूर्ण हो जाता. एचडी रेवन्ना भी अपनी पत्नी के घर से बाहर जाने पर महिलाओं को स्टोररूम में बुलाकर अश्लील हरकतें करता था.
पीड़िता की गुहार: “न्याय जिंदा है”
पीड़िता ने कोर्ट में कहा, “हम डर के कारण पहले सच नहीं बता पाए. लेकिन जब मां ने रेप का वीडियो देखा, तो उन्होंने जज और एसपी के सामने बयान दिया. अदालत की सजा से हमें भरोसा हुआ कि न्याय जिंदा है. अगर हमें कुछ होता है, तो इसके लिए प्रज्वल रेवन्ना और उसका परिवार जिम्मेदार होगा.”
कर्नाटक पुलिस की SIT जांच
इस मामले की जांच कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई थी. SIT ने साक्ष्यों को इकट्ठा कर कोर्ट में पेश किया, जिसके आधार पर ये ऐतिहासिक फैसला आया. इस मामले ने न केवल कर्नाटक की राजनीति में भूचाल ला दिया, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर भी गहरे सवाल उठाए.

 
         
         
        