पीएम किसान सम्मान निधि की आज 20वीं किस्त होगी ट्रांस्फर… हरियाणा के सभी जिलों में किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित. CM Nayab Singh Saini पंचकूला में होंगे शामिल
New Delhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त आज जारी की जाएगी… PM Narendra Modi वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में यह राशि हस्तांतरित करेंगे. हरियाणा में कृषि विज्ञान केंद्रों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसका आयोजन कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र मिलकर कर रहे हैं.
देशभर के किसानों को मिलेगा पैसा

2019 में शुरू हुई पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में ₹2,000 की एक किस्त दी जाती है, जो सालाना ₹6,000 होती है. अब तक 19 किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों में ₹3.69 लाख करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है. आज 20वीं किस्त के तहत देशभर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को करीब ₹20,500 करोड़ की राशि उनके बैंक खातों में प्राप्त होगी.
हरियाणा में किसान उत्सव कार्यक्रम

पीएम-किसान कार्यक्रम के साथ, हरियाणा के प्रत्येक जिले में “प्रधानमंत्री किसान उत्सव” कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. CM Nayab Singh Saini पंचकूला में आयोजित किसान उत्सव समारोह की अध्यक्षता करेंगे. हरियाणा के विभिन्न जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में प्रमुख मंत्रियों की भागीदारी होगी.
- अंबाला – ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज
- रोहतक – विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
- पानीपत – शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
- फरीदाबाद – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल
- सोनीपत – सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा
- करनाल – कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
- हिसार – पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा
- जींद – समाज कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
- भिवानी – सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी
- यमुनानगर – खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर
इसके अलावा प्रदेश के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम Panchkula में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यह पहल किसानों के कल्याण और कृषि समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. किसान अपनी लाभार्थी स्थिति की जांच और KYC Update आधिकारिक PM Kisan Portal www.pmkisan.gov.in पर कर सकते हैं.
