 
                  करनाल की नहर में डूबने से पहले मां ने बेटे को किया Last Call. बोलीं – “हमारी कार नहर में गिर गई है. अब हम बचेंगे नहीं… अपनी बहन का ख्याल रखना”.
Karnal : Haryana के करनाल से एक झकझोड़ देने वाली खबर सामने आई है… घटना 31 जुलाई रात की है जब शहर के सेक्टर-13 निवासी फर्नीचर कारोबारी अमित मिगलानी अपनी पत्नी निशा के साथ कार में घूमने निकले और हादसे का शिकार हो गए. अमित और मीनू अपने दोनों खाना खाने के बाद बच्चों को घर छोड़कर बाहर निकले थे. लेकिन बताया जा रहा है कि कैथल रोड पर अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार नहर में जा गिरी. अब उसी मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
बेटे को मीनू की अंतिम कॉल

घर के बाहर लगे CCTV Footage के अनुसार अमित मिगलानी अपनी पत्नी मीनू के साथ घर से शाम करीब 7 बजे निकले थे… पश्चिमी यमुना नहर में कार डूबने के दौरान मीनू मिगलानी ने अपने बेटे आशीष को अपने पति अमित के फोन से Last Call की… मीनू ने बेटे को बताया, “बेटा, हमें किसी ने टक्कर मारी है. हमारी कार नहर में है, और हम डूब रहे हैं. अब बचने की कोई उम्मीद नहीं. अपनी बहन का ख्याल रखना”. इसके बाद कॉल कट गई. आशीष ने बार-बार कॉल करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और फोन स्विच ऑफ हो गया. मीनू का फोन खराब होने के कारण कॉल उनके पति के फोन से की गई थी. इस कॉल के कारण ही आशीष ने तुरंत डायल-112 पर संपर्क कर पुलिस को सूचना दी वरना शायद परिवार को उनके माता-पिता के हादसे का पता भी नहीं चलता.
रेस्क्यू में मीनू का शव बरामद

पुलिस और गोताखोरों ने नहर में करीब एक घंटे तक Search Operation चलाया. कार मिलने पर मीनू का शव उसमें से बरामद हुआ… शुरुआत में ऐसा लगा कि मीनू की सांसें चल रही हैं, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डेढ़ घंटे बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया. सभी को उम्मीद थी कि अमित का शव भी कार में मिलेगा, लेकिन वह कार में नहीं थे. गोताखोर प्रगट सिंह के अनुसार कार के शीशे टूटे हुए थे, जिससे संभावना है कि अमित का शव नहर के बहाव में कहीं बह गया.
अमित की तलाश अब भी जारी

31 जुलाई की रात को मीनू का शव बरामद होने के बाद अमित की तलाश शुरू की गई, लेकिन अंधेरे के कारण कुछ पता नहीं चल सका. अगले दिन शुक्रवार की सुबह SDRF और गोताखोरों की टीम ने घोघड़ीपुर नहर तक Search Operation चलाया लेकिन अमित का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने मीनू के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया. रामनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि अमित का शव अभी तक नहीं मिला है. सर्च ऑपरेशन घोघड़ीपुर से आगे भी जारी रहेगा.
अब भी जारी Search Operation

मीनू ने कॉल में कार को टक्कर मारने की बात कही थी, लेकिन FSL टीम को कार पर कोई डेंट या टक्कर के निशान नहीं मिले. पुलिस अब उस स्थान का फिर से मुआयना कर रही है जहां कार नहर में गिरी थी ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. रेस्क्यू के दौरान कार से दो मोबाइल फोन बरामद हुए जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही आपको बता दें अमित के शव की तलाब अब भी जारी है. ये दुखद हादसा एक परिवार के लिए असहनीय पीड़ा लेकर आया. मीनू की अंतिम कॉल ने न केवल हादसे की सूचना दी, बल्कि उनके बेटे को अपनी बहन की जिम्मेदारी सौंपने का भावनात्मक संदेश भी दिया.

 
         
         
        