 
                  Sambhal Suspicious Death: तार जोड़ने की आड़ में कत्ल?
संभल के धनारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर भूड़ उर्फ बसंतपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है – जहां 28 साल के सुखराम की विद्युत करंट लगने से मौत ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती! सुखराम के परिजनों ने इसे महज हादसा मानने से इनकार कर दिया और गांव के ही एक शख्स पर सनसनीखेज हत्या का आरोप जड़ दिया। बात उस काली रात की है – जब सुखराम…जो अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया – ट्यूबवेल के तार जोड़ने के लिए घर से बुलाया गया।

Sambhal Suspicious Death: सुखराम की जान का दुश्मन कौन?
परिजनों का कहना है कि गांव का ही एक शख्स उसे अपने साथ ले गया और फिर बिजली के खंभे पर चढ़ाने की साजिश रची – जिसके बाद करंट ने सुखराम की सांसें छीन लीं। आनन-फानन में परिजन उसे बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुखराम की मौत की खबर ने परिवार में कोहराम मचा दिया – जहां रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल है।स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Sambhal Suspicious Death: पुलिस जांच से सामने आएगा सच?
लेकिन सवाल ये है – क्या ये वाकई एक हादसा था या इसके पीछे छिपा है कोई गहरा षड्यंत्र? गांव में हर तरफ बस एक ही चर्चा है – क्या सुखराम की मौत करंट की चपेट में आने का नतीजा है – या फिर किसी ने जानबूझकर उसे मौत के मुंह में धकेल दिया? पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की तह तक जाएंगे और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन सुखराम के तीन बच्चों और उनके टूटे हुए परिवार के लिए ये जांच कितना इंसाफ दिला पाएगी –  ये वक्त ही बताएगा। गांव में सनसनी, परिवार में मातम, और पुलिस की जांच के बीच सलेमपुर भूड़ की ये कहानी अब हर किसी की ज़ुबान पर है।


 
         
         
         
        