 
                                                      
                                                Samajwadi Party PDA School
A से अखिलेश, B से बहकावाबाजी – सपा की पाठशाला में राजनीति की तुकबंदी!
Samajwadi Party PDA School
संभल ज़िले में बच्चों को किताब की जगह कुर्सी का ककहरा पढ़ाया जा रहा है। स्कूल का नाम है PDA पाठशाला और पढ़ाई ऐसी कि T से तमीज़ और L से लाज दोनों गायब।
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खां ने अपने ऑफिस को ही ‘शिक्षा का श्मशान’ बना दिया है।
यहां व्हाइटबोर्ड पर लिखा जा रहा है –
A for Akhilesh, B for Bahut Jhoothi Party (BJP), D for Dimple, M for Mulayam!
बच्चों को स्कूल बुलाकर नहीं, सीधे पार्टी की पाठशाला में भर्ती किया जा रहा है — जहां विषय है ‘विरोधी को गाली देना और अपने नेता को देवता बताना’।
सपा की क्लास में बच्चों के दिमाग में इंजेक्ट हो रहा ‘राजनीतिक इंजेक्शन’> Samajwadi Party PDA School
SP Leader Brainwashing

क्या आपको लगता है बच्चों को विज्ञान पढ़ाया जा रहा होगा?
नहीं भाई, यहां V for Vote Bank और S for Samajwadi सिखाया जा रहा है!
इस व्हाइटबोर्ड यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर है खुद फिरोज खां — सपा का पूर्व जिलाध्यक्ष।
क्लास में ‘BJP झूठ बोलती है, अखिलेश सबसे अच्छे हैं’ जैसे जुमले पढ़ाए जा रहे हैं।
मासूम बच्चों के दिमाग में घुसाया जा रहा है ‘राजनीतिक वायरस’।
यह पढ़ाई नहीं, पार्टीकरण है –
जिसमें छात्र नहीं, भविष्य के कार्यकर्ता तैयार किए जा रहे हैं।
व्हाइटबोर्ड से वार – “PDA पाठशाला” या “SP प्रोपेगैंडा फैक्ट्री”? Samajwadi Party PDA School
SP Propaganda School
हमारे संवाददाता को जब इस ‘पढ़ाई’ की भनक लगी, तो मौके पर पहुंचे और व्हाइटबोर्ड पर दर्ज नामों और नारों को देखकर माथा ठनक गया।
बिल्कुल वैसी स्क्रिप्ट तैयार की गई है, जैसे कोई चुनावी भाषण लिख रहा हो।
और फिर गांव-गांव स्कूल खोलने का दावा भी, यानी जहर सिर्फ संभल तक सीमित नहीं रहेगा, पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा!
सवाल ये है कि क्या अब सपा नेता बच्चों को ‘पोलिंग बूथ की पाठशाला’ में ही बड़ा करेंगे?
शिक्षा या षड्यंत्र? – सपा नेता का मिशन ‘दिमागी कब्जा’ > Samajwadi Party PDA School
Political Brainwash Kids
जिस उम्र में बच्चों को देशप्रेम, विज्ञान और नैतिक शिक्षा मिलनी चाहिए,
उसी उम्र में उन्हें ‘A से Akhilesh’ और ‘B से BJP Badnaam’ पढ़ाना सिर्फ राजनीति नहीं,
देशद्रोही मनोवृत्ति है।
सपा नेता फिरोज खां का यह प्रयोग न सिर्फ बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहा है,
बल्कि समाज में विष घोलने का ठोस प्रयास है।
कहीं ये वही “समाजवाद” तो नहीं, जो दिमाग में वोटबैंक बिठाने से शुरू होता है?
खबरीलाल का सवाल – क्या ये “भविष्य निर्माण” है या “सत्ता संप्रेषण”? Samajwadi Party PDA School
Anti-BJP Propaganda
सवाल है कि आखिर योगी सरकार की खुफिया टीमें क्या कर रही हैं?
क्या ये मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में है?
क्या FIR होगी?
या फिर फिरोज खां अगली बार Z for ज़हर और Q for Quota Politics सिखाते मिलेंगे?
PDA पाठशाला पर अब ताला लगे या सत्ता की कुंजी बने — फैसला अब जनता के हाथ में है।
संभल की गलियों में ‘सपा स्कूल’ नहीं,
‘राजनीतिक मदरसा’ खुल चुका है,
जहां बच्चों के मन में ‘राजनीतिक जातिवाद’ और ‘विरोधी नफरत’ भरकर
उनके भविष्य को झोंक दिया गया है पार्टी के फतवों में।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि
PDA पाठशाला जैसी जहरीली संस्थाओं पर न सिर्फ ताला लगे, बल्कि जिम्मेदार नेताओं की विधिवत गिरफ्तारी हो।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#SamajwadiParty #PDAPathshala #SambhalNews #PoliticalBrainwash #BJPVsSP #SPControversy #FirozKhanSP #FakeTeaching #SPPropaganda #KhabrilalDigital

 
         
         
         
        