 
                  Dharmveer Prajapati on Akhilesh : संभल में सपा पर जमकर बरसे मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति
संभल में नीति आयोग के आकांक्षा कार्यक्रम और संपूर्णता अभियान के सम्मान समारोह का माहौल उस वक्त सियासी रंग में रंग गया – जब उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और प्रभारी मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने मंच से समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले मंत्री ने जहां एक तरफ सरकारी योजनाओं की तारीफों के पुल बांधे – वहीं दूसरी तरफ डिंपल यादव मौलाना प्रकरण को लेकर अखिलेश को आड़े हाथों लिया।
Dharmveer Prajapati on Akhilesh : पहले योजनाओं का बखान, फिर चुन-चुनकर अखिलेश को रगड़ा!
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने संभल में आयोजित इस समारोह में सरकार की योजनाओं का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मेहनत से जनपद में सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन योजनाओं को और तेजी से आम जन तक पहुंचाया जाए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा संगिनी, एएनएम, और स्वास्थ्य व कृषि विभाग के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने जोर देकर कहा कि योगी सरकार हर तबके तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Dharmveer Prajapati on Akhilesh : डिंपल-मौलाना प्रकरण पर सियासी तीर, अखिलेश की खामोशी पर सवाल
उन्होंने डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना की टिप्पणी को मातृशक्ति का अपमान करार देते हुए अखिलेश की चुप्पी पर सवाल उठाए। “हमारी बहन-बेटियों का सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा है। सपा चाहे जितनी वोट बैंक की राजनीति कर ले, हम नारी सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे ” – मंत्री ने तल्ख अंदाज में कहा।
Poster war in Lucknow – political attack in Sambhal. : सियासी पोस्टर वॉर से बढ़ गया तनाव
Dimple Yadav on Maulana comment controversy: अखिलेश जरूर चुप, लेकिन डिंपल खूब गरज रहीं!
इस पूरे प्रकरण में डिंपल यादव ने भी बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को “पाखंड” करार देते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी इतना ही जोर दिखाया होता, तो उनके प्रदर्शन का मतलब होता। सपा कार्यकर्ताओं ने नोएडा में मौलाना को थप्पड़ मारने की घटना को भी जायज ठहराया, जिसके बाद पुलिस ने तीन सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया।
Minister’s attack on SP in Sambhal: अखिलेश चुप्पी तोड़ेंगे, क्या अब बोलेंगे?
संभल के इस कार्यक्रम में जहां नीति आयोग की योजनाओं का जश्न मनाया गया, वहीं सियासी बयानबाजी ने माहौल को गरमा दिया। धर्मवीर प्रजापति के बयान ने सपा और बीजेपी के बीच चल रही पोस्टर वार और सियासी जंग को नया रंग दे दिया है। अब देखना यह है कि अखिलेश यादव इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हैं या सपा की रणनीति महिला वोट बैंक को साधने की दिशा में और तेज होती है।

 
         
         
         
         
        