PM Modi GST Reduction.

Trump Trade Deal Deadline. ‘नए दोस्त’ Pakistan को अमेरिका ने दी बड़ी राहत. भारत पर 25% तो पाकिस्तान पर सिर्फ 19% Tariff. आखिर Trump की इस बेवाफाई की वजह क्या है?

Trump ने अपने दोस्त Modi को दिया धोखा! भारत पर पाकिस्तान से ज्यादा Tariff क्यों थोपा? जानिए और किन-किन देशों पर पड़ी Trump Teriff की मार?

New Delhi : American President Donald Trump ने 1 अगस्त से भारत समेत करीब 90 देशों पर Extra Tariff लगाने क बात कही थी. लेकिन फिलहाल उन्होने कनाडा को छोड़ कर बाकि सभी देशों को बड़ी राहत दी है… Donald Trump ने अपना ये फैसला 7 दिनों के लिए टाल दिया है. यानि भारत पर जो 25% Tariff 1 अगस्त से लागू होने वाला था, अब वो 7 अगस्त से लागू होगा. लेकिन कनाडा पर 35% टैरिफ तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. Donald Trump ने 92 देशों पर नए टैरिफ की सूची जारी की है जिसमें चीन शामिल नहीं है.

पाकिस्तान पर लुटाया प्यार

Trump Trade Deal Deadline.

जैसा कि हमने आपको अपनी कल की रिपोर्ट में बताया था कि आजकल Donald Trump के बदले-बदले अंदाज़ नजर आते हैं… ये बात आज सच साबित हो गई है. क्योंकि भारत और मोदी को अपना दोस्त बताने वाले Donald Trump को दगाबाज़ निकले. इश्क मोदी से जताते रहे और प्यार Pakistan पर लुटाते रहे. इसकी वजह क्या है आपको आगे बताते हैं…

किस देश पर कितना टैरिफ?

भारत25% टैरिफ, जो पहले 26% था… यह स्टील, एल्यूमीनियम, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी जैसे क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. रूस से हथियार और तेल खरीदने के कारण भारत पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 

पाकिस्तान – अमेरिका के नए दोस्त पाकिस्तान को टैरिफ में 10% की छूट दी गई है. यानि जिस पाकिस्तान पर 29% टैरिफ था अब उसपर सिर्फ  19% टैरिफ लगाया गया है. खास बात ये भी है कि यह दक्षिण एशिया में सबसे कम टैरिफ है.

सीरिया – इस देश पर सबसे ज्यादा टैरिफ थोपा गया है जो 41% है. इसके बाद लाओस और म्यांमार का नंबर आता है जिनपर 40% टैरिफ थोपा गया है. इन देशों से कपड़े (म्यांमार) और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (लाओस) का आयात होता है. अमेरिका का मानना है कि चीन इन देशों के जरिए अपने सामान भेजकर टैरिफ से बच रहा है.

कनाडा – कनाडा पर तत्काल 35% टैरिफ थोपा गया है जो 1 अगस्त की रात से लागू हो चुका है. वजह – कनाडा ने फिलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में समर्थन देने की घोषणा की थी.

चीन – अमेरिका के दुश्मन नंबर वन चीन पर मई 2025 का अलग एग्जीक्यूटिव ऑर्डर लागू है, जिसके मुतबिक 30% टैरिफ बरकरार रहेगा. माना ये जा रहा है कि 2024 में लाओस से अमेरिका का आयात दोगुना हो गया. क्योंकि चीनी कंपनियां सौर पैनल कारखाने लाओस में शिफ्ट कर रही हैं ताकि टैरिफ से बच सकें.

यूरोपीय संघ – पाकिस्तान की तरह ही अमेरिका ने अपने मित्र यूरोपीए देशों को भी बड़ी राहत दी है जिसके मुताबिक EU के सामानों पर सीधे 15% टैरिफ नहीं लगेगा… अगर किसी प्रोडक्ट पर पहले से 10% शुल्क है, तो 5% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा. 15% या अधिक शुल्क वाले प्रोडक्ट्स पर कोई अतिरिक्त टैरिफ नहीं होगा.

नया कस्टम ट्रैकिंग सिस्टम

Trump Trade Deal Deadline.

आप ये जान कर हैरान होंगे कि Donald Trump ने हर देश के लिए अलग-अलग ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया है… इसका मकसद चीनी सामानों की डंपिंग रोकना है जो तीसरे देशों जैसे लाओस, वियतनाम के जरिए भेजे जाते हैं. अगर कोई निर्यातक गलत देश का नाम बताकर टैरिफ से बचने की कोशिश करता है तो ये ट्रैकिंग सिस्टम शिपमेंट को Flag कर देगा. For Example अगर म्यांमार से सामान आ रहा है लेकिन पेपर्स में थाईलैंड लिखा है तो यह तुरंत पकड़ा जाएगा.

Trump की रणनीति और Deadline
  • 2 अप्रैल 2025 को Trump ने सभी देशों पर कम से कम 10% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए टाल दिया गया. 
  • 31 जुलाई 2025 तक 90 देशों के साथ सौदा करने का Target था, लेकिन केवल 7 देशों के साथ समझौता हो सका.
  • 5 अक्टूबर 2025 तक America पहुंचने वाले सामानों पर पुराने टैरिफ नियम लागू होंगे.
टैरिफ नीति पर भारत का रुख

भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि वह इस टैरिफ के प्रभावों का आकलन कर रहा है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा. यह टैरिफ भारतीय निर्यात खासकर स्टील, ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल उद्योगों को प्रभावित कर सकता है. ज़ाहिर तौर पर इससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. लेकिन भारत का टैरिफ 1% घटाना और पाकिस्तान का 10% घटाना, ये इस बात का साफ इशारा करता है कि Donald Trump की शैतानी खोपड़ी में कुछ तो नया पक रहा है. जो आने वाले समय में India के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर सकता है.

Trump Tariff On India. मोदी-ट्रंप की दोस्ती में पड़ी ‘दरार’, क्या रूस है जिम्मेदार? बौखलाए ट्रंप ने भारत-रूस को बताया ‘डेड इकोनॉमी’. भारत पर लगाया 25% टैरिफ. 1 अगस्त से लागू

More From Author

Five Big Changes In August.

Five Big Changes In August. अगस्त में होने जा रहे हैं 5 बड़े बदलाव… आपको मिलेगी राहत या जेब पर बढ़ेगी आफत? जानिए आपकी जिंदगी पर क्या डालेंगे असर?

YouTuber Jyoti Malhotra Case.

YouTuber Jyoti Malhotra Case. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में बंद ज्योति का 35वां B’day. पिछले साल 5 Star Hotel, तो इस साल Hisar Jail में मना जन्मदिन.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP