 
                  कमर्शियल सिलेंडर सस्ता, हवाई यात्रा महंगी. UPI पर लागू होंगे नए नियम. RBI ब्याज दरों में कटौती. जानिए पांच बड़े बदलाव जो सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर.
New Delhi : दोस्तों आज 1 August है और आज से सरकार फिर से पांच बड़े बदलाव करने जा रही है जो सीधे आप पर और आपकी जेब पर असर डालेंगे.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हो गया है. दिल्ली में इसकी कीमत ₹33.50 कम होकर ₹1631.50 हो गई है, जो पहले ₹1665 थी. कोलकाता में यह ₹34.50 सस्ता होकर अब ₹1769 में उपलब्ध होगा. लेकिन घरेलु सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
UPI नियमों में बदलाव

- अब आप किसी एक UPI ऐप से दिन में अधिकतम 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- ऑटो-पे जैसे EMI, सब्सक्रिप्शन, बिल पेमेंट अब तय समय स्लॉट में होंगे. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे के बीच ये प्रोसेस नहीं होंगे.
- पेमेंट अटकने पर स्टेटस सिर्फ 3 बार चेक कर सकते हैं, हर बार 90 सेकेंड के अंतराल के साथ.
- चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट होने पर बैंकों को NPCI से दोबारा अनुमति नहीं लेनी होगी, जिससे विवाद जल्द सुलझेंगे.
SBI क्रेडिट कार्ड का मुफ्त इंश्योरेंस बंद

11 अगस्त से SBI के ELITE और PRIME को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस (₹50 लाख से ₹1 करोड़) बंद हो जाएगा. यह सुविधा पहले यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के साथ साझेदारी में दी जाती थी.
ATF की कीमत में बढ़ोतरी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने प्लेन में इस्तेमाल होने वाले ATF की कीमत 3% बढ़ाकर ₹92,021.93 प्रति 1000 लीटर कर दी है, जो ₹2677.88 प्रति किलोलीटर की वृद्धि है. इससे हवाई सफर महंगा होगा और आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा.
RBI ब्याज दरों में कटौती की संभावना
4 से 6 अगस्त तक RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती हो सकती है. जून में रेपो रेट 0.50% घटकर 5.50% हो गया था. इससे लोन की EMI और बचत खातों की ब्याज दरों पर असर पड़ सकता है.
अगस्त महीने में बंपर छुट्टियां

अब वो खबर जिसे सुनते ही आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी… दरअसल अगर आप सरकारी नौकरी में हैं या किसी भी प्रोफेशन में हैं तो इस महीनें आपको बंपर छुट्टियां मुलने वाली हैं. देशभर में अलग-अलग राज्यों और शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें 5 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और 7 अन्य स्थानीय छुट्टियां शामिल हैं.

 
         
         
        