Israel Strikes On Yemen
Israel Strikes: PM Modi के खास दोस्त की निगरानी में एक बहुत बड़ा हमला हुआ. ये हमला PM Modi के सबसे खास दोस्तों में शुमार एक व्यक्ति के खास आदेश पर हुआ है. ये हमला ऐसे लोगों पर हुआ है जिन पर आतंकवाद को बढ़ावा देने,हिंसा करने और मासूमों को जाने से मारने के आरोप हैं. Israel की Security Force ने दावा किया है कि उन्होंने यमन के एक बंदरगाह पर बम से हमला किया है.

हूती विद्रोहियों की खैर नहीं
‘Israel Strikes On Yemen’ ये ख़बर इस वक्त जंगल में आग की तरह फैल रही है.हर ओर Israel की Strike की चर्चा हो रही है.चलिए आपको समझाते हैं कि आखिर हुआ क्या है.और कौन है वो PM Modi का खास दोस्त जिसके एक इशारे पर हूती विद्रोहियों (Israel Strikes On Yemen) के होश उड़ गए हैं.

PM नेतन्याहू की निगरानी में बमबारी
तो बात ये है कि PM Modi के जिस खास दोस्त का नाम इस वक्त चर्चा में है वो कोई और नहीं बल्कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं. इजरायल की एयरफोर्स ने जानकारी दी है कि यमन के बंदरगाह शहर हुदैदाह पर (Israel Strikes On Yemen) हमले किए गए हैं, ये वही इलाका है जहां पर हूती विद्रोहियों का कब्जा है.यमन का ये शहर Israel की Strike से दहल उठा है और हूती विद्रोही बर्बाद हो गए हैं. ख़ास बात ये है कि जब ये हमला हो रहा था तो उस वक्त खुद Israel के PM बेंजामिन नेतन्याहू कमांड सेंटर में मौजूद थे. बेंजामिन नेतन्याहू खुद इस हवाई हमले की निगरानी कर रहे थे.

इजरायल के 20 फाइटर जेट गरजे
इजरायल की सेना ने जानकारी दी है कि लगभग 20 फाइटर जेट ने इस कार्रवाई (Israel Strikes On Yemen) को अंजाम दिया है.फाइटर जेट्स ने यमन के जिस कोस्टल इलाके पर हमला बोला है वहां हुदैदाह बंदरगाह और एक फैक्ट्री भी थी, इस इलाके को हूती विद्रोहियों का अड्डा माना जाता है.
इजरायल ने क्यों किया हमला?
हाल ही में हूती विद्रोहियों ने इजरायल के एक एयरपोर्ट पर हमला (Israel Strikes On Yemen) किया था. ये हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ओर से बेन गुरियन एयरपोर्ट पर किया गया था.इस हमले में हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया था.इस हमले में कई लोग घायल हुए थे.ऐसे में हूती विद्रोहियों की ओर से हुए हमले के बाद ऐसी प्रबल संभावना थी कि इजरायल जवाब देगा और हुआ भी ठीक ऐसा ही इजरायल ने पलटवार किया और खुद PM Benjamin Netanyahu की निगरानी में हूती विद्रोहियों को सबक सिखाया गया है.

इजरायल-ईरान के बीच है तनाव
हमास की ओर से साल 2023 में 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले के बाद से इजरायल लगातार फिलिस्तीन पर कार्रवाई कर रहा है.और इजरायल हमास को जड़ से खत्म करने के अपने इरादे को हकीकत में बदल रहा है.ऐसे में फिलिस्तीन के साथ संघर्ष के दौरान इजरायल और ईरान के बीच भी तनाव बढ़ गया था जो बाद में युद्ध की तस्वीर में बदलता दिखा था.और इजरायल के मुताबिक हूती विद्रोही लगातार ईरान को इजरायल के खिलाफ लड़ने के लिए मदद मुहैया करा रहे है.जिसके कारण यमन के हूती विद्रोहियों और इजरायल के बीच भी एक दूसरे पर वार-पलटवार की ख़बरें आम हो चली हैं.
आतंकवाद पर Israel की Strike
हूती विद्रोहियों पर हुई बमबारी को इजरायल की सिक्योरिटी फोर्स आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम बता रही है.इजरायल की सिक्योरिटी फोर्स का दावा है कि हूती विद्रोही, ईरान को मदद पहुंचाते थे.और जिस बंदरगाह पर बमबारी की गई है उस बंदरगाह का इस्तेमाल भी हूती विद्रोही ईरान के हथियारों, सैन्य जरूरतों के सामान की सप्लाई और अन्य आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते थे.ऐसे में ईरान के साथ ही हूती विद्रोही को भी इजरायल ने अपनी एयर स्ट्राइक से अच्छा सबक सिखा दिया है.और आतंकवाद के आकाओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि जो भी आतंकवाद फैलाएगा उस पर कार्रवाई होगी.
