 
                  Prayagraj News: LIC एजेंट अब्दुल कलाम हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Prayagraj News Update
Prayagraj News: प्रयागराज की संगम नगरी में बीते दिनों हंडिया क्षेत्र में हुई LIC एजेंट अब्दुल कलाम आजाद की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. हंडिया पुलिस ने दो अभियुक्तों, अभिषेक सिंह और आदित्य सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बाल अपचारी भी है.
डीसीपी गंगानगर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का विवाद था. अब्दुल कलाम आजाद एक LIC एजेंट होने के साथ-साथ मेडिकल स्टोर भी चलाते थे. उनके बेटे एक डेंटल क्लिनिक का संचालन करते हैं. क्षेत्र में उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी और वो गोल्ड मेडलिस्ट भी थे. उनकी हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं.
हत्याकांड का खुलासा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त अभिषेक सिंह का अब्दुल कलाम की बेटी के साथ पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो माह पहले जब मृतक ने अपनी बेटी की शादी किसी और से तय की, तो अभिषेक ने इसका विरोध किया. उसने अब्दुल कलाम और उनकी बेटी पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया और न मानने पर जान से मारने की धमकी दी.

अभिषेक ने 5000 रुपए में दी सुपारी
जब अब्दुल कलाम ने अभिषेक की बात नहीं मानी, तो अभिषेक ने अपने एक साथी को 5,000 रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची. अभियुक्तों ने दो माह तक अब्दुल कलाम की रेकी की और 28 जुलाई 2025 को कांगापुर पुलिया के पास योजनाबद्ध तरीके से हमला किया. अभिषेक और आदित्य सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट बैट से अब्दुल कलाम पर हमला किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है. अब्दुल कलाम की हत्या के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की थी, जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्तों की गिरफ्तारी संभव हो सकी.
ये घटना समाज में प्रेम प्रसंग से उपजे विवादों की गंभीरता को दर्शाती है. पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश में भी जुटी है.

 
         
         
        