नाले के किनारे थम गई सांसें: स्कूल बस का खौफनाक हादसा

सहारनपुर में टला बड़ा हादसा – नाले के किनारे लटकी स्कूल बस – एक इंच की दूरी ने बचाई जान!

School Bus Accident: बस डगमगाई, बच्चे चीखे और टल गया हादसा

सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में उस वक्त सांसें थम गईं – जब रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की एक बस बेकाबू होकर नाले के किनारे जा धंसी। बस में दर्जनों मासूम बच्चे सवार थे। हादसा लखनौती रोड पर गांव गांधीनगर के पास हुआ – जहां बस स्कूल से बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। आंखों देखा हाल बयां करता है कि एक पल के लिए ऐसा लगा मानो बड़ा हादसा होने वाला है – लेकिन किस्मत ने साथ दिया और बस नाले में गिरने से बाल-बाल बच गई।

School Bus Accident: एक पहिए ने बचाई दर्जनों जिंदगियां

दोपहर का समय था। धूप हल्की पड़ चुकी थी, और बस में सवार बच्चे घर लौटने की खुशी में मस्त थे। ड्राइवर ने बस को लखनौती रोड पर मोड़ा ही था कि अचानक कुछ गड़बड़ हुई। बस डगमगाई, और देखते ही देखते सड़क से फिसलकर नाले की ओर बढ़ने लगी। बच्चों की चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने स्टीयरिंग संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन बस का संतुलन बिगड़ चुका था। सड़क किनारे गहरे नाले का दृश्य देख हर कोई सहम गया। स्थानीय लोग दौड़ पड़े, और कुछ ही पलों में बस को नाले में गिरने से पहले रोक लिया गया।
बस डगमगाई, बच्चे चीखे: सहारनपुर में टला बड़ा हादसा
बस डगमगाई, बच्चे चीखे: सहारनपुर में टला बड़ा हादसा

School Bus Accident: लापरवाही या सड़क का खेल?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार – बस का एक पहिया नाले के किनारे अटक गया, जिसने इसे गिरने से बचा लिया। अगर बस नाले में गिर जाती, तो नतीजा भयावह हो सकता था। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं, और उन्हें तुरंत दूसरी बस से उनके घर भेजा गया। पुलिस और स्कूल प्रशासन मौके पर पहुंचा, और हादसे की जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही या सड़क की खराब स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा और सड़कों की स्थिति पर सवाल उठाता है। अभिभावकों में आक्रोश है और वे स्कूल प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ – लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Written by khabarilal.digital Desk

🎤संवाददाता: पारस चौधरी
📍लोकेशन: सहारनपुर, यूपी

More From Author

"दिनदहाड़े लूट, पुलिस की फजीहत: गौतम बुद्ध नगर में कानून का तमाशा!"

नोएडा में दिनदहाड़े लूट का तांडव – ‘खबरीलाल’ रिपोर्टर के परिजनों से ऑटो चालक गैंग की लूट – पुलिस की लुटेरों से ‘यारी’?

Ballia News: जमुई में पंचायत चुनाव से पहले ही गर्मी बढ़ गई !

Ballia News: जमुई में पंचायत चुनाव से पहले ही गर्मी बढ़ गई !

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP