 
                  Attack on Bijnor BJP leader: अवैध कारोबार का खुलासा, बिजनौर में हड़कंप!
बिजनौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है – जहां दबंग मुस्लिम व्यापारी खालिद और उसके परिवार पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और गैर-कानूनी कारोबार के गंभीर आरोप लगे हैं। खालिद पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी के साथ मारपीट का भी आरोप है – जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
Attack on Bijnor BJP leader: आरा मशीनों में अनियमितता, दस्तावेज अधूरे
रोबिन चौधरी की शिकायत के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के निर्देश पर उप जिलाधिकारी (न्यायिक) ने चांदपुर रोड पर मछली बाजार के पास संचालित आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि आरा मशीन, प्लाई फैक्ट्री, फर्नीचर और हार्डवेयर शोरूम के संचालन से संबंधित जरूरी दस्तावेज अधूरे हैं। प्रशासन ने भारी अनियमितताओं की आशंका जताई और मामले की गहन जांच प्रभागीय निदेशक – बिजनौर को सौंप दी।
Attack on Bijnor BJP leader: कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे का खुलासा
मामला यहीं नहीं रुका। मोहल्ला चाहशीरीं स्थित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की शिकायत ने प्रशासन को चौंका दिया। उप जिलाधिकारी (न्यायिक) और क्षेत्रीय लेखपाल ने स्थल का दौरा किया – जहां वकार, गौस मुहम्मद, सुल्तान और राहत के अवैध कब्जे की पुष्टि हुई। प्रथम दृष्टया यह भूमि कब्रिस्तान की है – और अब तहसीलदार को दो दिनों में अभिलेखीय और भौतिक पैमाइश कर सच्चाई सामने लाने का आदेश दिया गया है।
Attack on Bijnor BJP leader: लाइसेंस रद्द, प्रशासन का सख्त रुख
खालिद के परिवार के पास तीन असलहों के लाइसेंस थे – जिन्हें जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर तत्काल निरस्त कर दिया गया। प्रशासन ने साफ कर दिया कि अवैध कब्जों और गैर-कानूनी कारोबार पर अब कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।
Attack on Bijnor BJP leader: सख्त एक्शन से अपराध-अतिक्रमण पर संदेश
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा – “अवैध कब्जे और गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ हमारा अभियान तेज है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा – और कानून अपना काम करेगा।” यह कार्रवाई बिजनौर में अपराध और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का साफ संदेश दे रही है।
                            
                        
	                    
 
         
         
         
        