Pet Dog Attacked Woman.

Pet Dog Attacked Woman. गुरुग्राम में मुश्किल से बची महिला की जान. पालतू कुत्ते ने बुरी तरह दबोचा… Morning Walk के दौरान हादसा. CCTV में कैद घटना, लोगों में गुस्सा

गुरुग्राम में पालतू कुत्ते का महिला पर जानलेवा हमला. अचानक हाथ जबड़े में दबोचा. लोगों नें मुश्किल से बचाई जान. Posh Area में भी सुरक्षित नहीं इंसान

Gurugram : Cyber City गुरुग्राम के पॉश इलाके Golf Course Road पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक Husky Breed के पालतू कुत्ते ने Morning Walk पर निकली एक महिला पर अचानक हमला कर दिया… हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ जब महिला अपनी नियमित सैर निकली पर थी. कुत्ते ने महिला के हाथ को अपने जबड़ों में दबोच लिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कब और कहां हुआ हादसा?

Pet Dog Attacked Woman.

यह घटना रविवार सुबह गुरुग्राम के Golf Course Road स्थित Luxury High Rise अपार्टमेंट्स DLF Camellias के पास की है. Red T-shirt पहने एक महिला सुबह की सैर पर थी, जब सामने से एक दूसरी महिला अपने पालतू कुत्ते को चेन से पकड़कर ला रही थी. CCTV Footage में साफ दिख रहा है कि जैसे ही लाल T-shirt वाली महिला पास से गुजरी, कुत्ता अचानक उस पर झपट पड़ा और उसका हाथ अपने दांतों में दबोच लिया. महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कुत्ता उसका हाथ नहीं छोड़ रहा था.

लोगों ने देरी से की मदद

आसपास मौजूद कुछ लोग पहले तो यह दृश्य देखते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने हिम्मत दिखाई और कुत्ते से महिला को छुड़ाने की कोशिश की. कुत्ते को पकड़कर ले जा रही उसकी मालकिन भी उसे रोकने में नाकाम रही. कुछ लोगों ने कुत्ते को लात मारकर उसकी पकड़ ढीली कराई, जिसके बाद महिला को छुड़ाया जा सका. घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. महिला के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं और वह इस हादसे से सदमे में है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

Pet Dog Attacked Woman.

स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है… उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में पालतू कुत्तों के हमले की घटना हुई हो. पिछले कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लोगों ने मांग की है कि रिहायशी इलाकों में पालतू कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं.

पुलिस की जांच शुरू
Pet Dog Attacked Woman.
Husky Breed Dog

हालांकि पीड़ित महिला की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन वायरल CCTV footage के आधार पर Gurugram Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना Public Safety और सार्वजनिक स्थानों पर पालतू जानवरों के व्यवहार को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. ये हादसा हमें पालतू जानवरों को रखने और उनकी देखभाल के प्रति जिम्मेदारी के महत्व को याद दिलाता है. खासकर पॉश और रिहायशी इलाकों में, जहां लोग नियमित रूप से सैर और अन्य गतिविधियों के लिए बाहर निकलते हैं, ऐसी घटनाएं चिंता का विषय बन रही हैं. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन और सोसाइटी प्रबंधन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Gurugram Or Kudagram?. साइबर सिटी को Pig House बताने का विवाद बढ़ा. विधायक बोले-‘दिल्ली से लाया जा रहा है कचरा’. सांसद नें कहा-‘International बेइज्जती हुई’.

More From Author

Hoshi Takayuki Japanese Kanwaria.

Hoshi Takayuki Japanese Kanwaria. शिव की भक्ति में लीन हुआ जापानी अरबपति… बिजनेस, प्रॉपर्टी छोड़ भक्ति की राह पर चला. करिए ‘बाला कुंभ गुरु-मुनि’ से खास मुलाकात

Attack on Bijnor BJP leader Black business of a powerful Muslim businessman exposed in Bijnor

बिजनौर में सनसनी: मुस्लिम व्यापारी का अवैध कारोबार बेनकाब, BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष पर हमला! Bijnor News

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP