Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi in Karnal

Pahalgam हमले में मारे गए विनय नरवाल के घर पहुंचे कांग्रेस नेता Rahul Gandhi… जताया शोक

नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे Rahul Gandhi. दीपेंद्र हुड्डा भी साथ

Karnal : India-Pakistan के बीच जंग के बदल मंडराए हैं और जिस वजह से आज दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं वो है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला. जिसमें निर्दोष टूरिस्ट्स को आतंकियों ने धर्म के नाम पर अपमा निशाना बनाया था. उसी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी एक थे जिनकी कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. उनकी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि उससे पहले ही उसका सुहाग उजाड़ दिया गया.

विनय नरवाल के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे Rahul Gandhi

मंगलवार को उसी शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पहुंचे. हरियाणा के करनाल में नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंच कर उन्होने परिवार करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की. इस मौके पर रोहतक से कांग्रेस सांसद Deepender Hooda भी राहुल गांधी के साथ थे. दोनों नेताओं ने विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने परिवार से अकेले में भी बातचीत की और परिवार को ढांढस बंधाया है. वहीं नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की ट्रोलिंग पर कांग्रेस नेताओं से सवाल किया गया तो दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा इस विषय पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. आज यहां आने का हमारा मकसद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देना था.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम अटैक

Navy Lieutenant Vinay Narwal (File Photo)

आपको बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में Navy Lieutenant Vinay Narwal की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी शादी को महज़ सात दिन ही हुए थे जब इस कायराना घटना को अंजाम दिया गया. नरवाल की पत्नी हिमांशी के मुताबिक उनकी आखों के सामने ही उनके पति विनय को 3 गोलियां मारी गई थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमांशी ही वह महिला थीं जिसने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि आतंकियों ने नाम पूछकर टूरिस्टों को गोली मारी है. उस दिन हुए कायराना हमले में कुल 26 टूरिस्टों की मौत हुई थी. पति की हत्या के बाद उनकी हत्या के बदले को लेकर हिमांशी ने मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत भरे बयानों पर आपत्ति जताई थी… हिमांशी ने कहा था कि ये सही नहीं है. वहीं हरियाणा की Nayab Saini Sarkar ने भी कैबिनेट मीटिंग में फैसले लेते हुए लेफ्टिनेंट नरवाल के परिवार को 50 लाख की मदद और परिवार के एक मेंबर को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था.

Rahul Gandhi तो खड़गे पहुंचे रांची

एक तरफ कांग्रेस नेता Rahul Gandhi करनाल में शहीद के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचते हैं तो वहीं उनकी पार्टी के अध्यक्ष कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे रांची में ‘संविधान बचाओ रैली’ करते हैं और वहां से प्रधानंत्री मोदी पर ज़ुबानी हमला करते हैं. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि “22 अप्रैल के Pahalgam attack हमले के 3 दिन पहले PM Modi के पास Intelligence Input था. इसलिए उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया… लेकिन आम लोगों की सुरक्षा के लिए PM ने कोई व्यवस्था नहीं की. हमले में 26 बेगुनाह लोग मारे जाते हैं. सरकार ने ये स्वीकार किया है कि ये बड़ा इंटेलिजेंस फैलियर है और उसको वो सुधारेंगे. अगर उन्हें ये सब पहले से पता था तो उन्होने नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था दुरुस्त क्यों नहीं की?” अपने इस बयान से कांग्रेस अध्यक्ष सीधे-सीधे पीएम मोदी की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं… जिसका जवाब आने वाले वक्त में उन्हे मिल ही जाएगा. क्योंकि पाकिस्तान की उल्टी गिनती का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. देश की राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है तो वहां इस्लामाबाद में Pakistan सरकार से लेकर आतंक के हुक्मरानों तक की नींद उड़ी हुई है. रोज़ रात को वो ये सोच कर सोते हैं कि कहीं आज की रात उनकी आखिरी रात ना बन जाए.