 
                  8 Years of Yogi Govt : रिकॉर्डधारी योगी, बागपत में बड़ा जश्न!
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने 8 वर्ष और 133 दिन का शानदार सफर पूरा कर लिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का बुधवार (30 जुलाई) को बागपत में बड़ा जश्न मनाया गया। बीजेपी के विशाल कार्यक्रम में हजारों लोगों – खासकर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया – और सरकार की उपलब्धियों, विशेष रूप से महिला सशक्तीकरण और विकास योजनाओं को प्रमुखता से सामने रखा गया।
8 Years of Yogi Govt : योगी-मोदी और नारीशक्ति की गूंज

8 Years of Yogi Govt : 19 मार्च 2017 से सत्ता में ‘नॉनस्टॉप’ योगी
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और 25 मार्च 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। इन 8 वर्षों और 133 दिनों में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से देश के आर्थिक विकास के इंजन के रूप में स्थापित किया।
योगी सरकार की 92 पेज की उपलब्धियों की पुस्तिका में दावा है कि इस 8 साल से ज्यादा वक्त में प्रदेश की कृषि विकास दर 5% से बढ़कर 13.5% हो गई, 23 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई सुविधा दी गई – और 2.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक गन्ना किसानों को भुगतान किया गया। इसके अलावा, 11 लाख सीसीटीवी कैमरों और 1.56 लाख पुलिस भर्तियों के साथ कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया। योगी सरकार ने 6 एक्सप्रेसवे, 16 एयरपोर्ट, और रैपिड रेल जैसी परियोजनाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांति लाई।

8 Years of Yogi Govt : 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
8 Years of Yogi Govt : 2027 के लिए रणनीति, विपक्ष पर निशाना
अब सवाल है कि ऐसे आयोजनों के पीछे का मकसद क्या? भाजपा ऐसा करके अभी से 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रही है। मोदी-योगी को यूपी में आगे रखते हुए अपनी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है। खुद सीएम योगी भी अकसर अपने भाषणों और रैलियों मेंपूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हैं और जोर देकरकहते हैं-  “पहले दंगे और अराजकता थी, लेकिन आज यूपी विकास का मॉडल बन चुका है।” हालांकि विपक्ष इन दावों को ‘फर्जी’ करार देता है।
Written by khabarilal.digital Desk
संवाददाता: राहुल चौहान
लोकेशन: बागपत, यूपी
#YogiAdityanath #Baghpat #BJP #womenempowerment #UttarPradesh #VedpalUpadhyay #achievements #योगीआदित्यनाथ #बागपत #भाजपा #उत्तरप्रदेश #योगी सरकार

 
         
         
         
        