 
                  Saharanpur murder case: सुबह-सुबह गूंजी गोलियां, बहा दिया खून
सहारनपुर के थाना तितरों क्षेत्र के गांव बरसी में बुधवार (30 जुलाई) की सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। 25 साल के अंकुश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 6 बजे की है – जब अंकुश अपने खेत पर घास लेने गया था। पुलिस के मुताबिक, किसी बात को लेकर उसका अज्ञात व्यक्तियों से विवाद हुआ, जिसके बाद हमलावरों ने पीछे से गोली मारकर उसकी जान ले ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई।
Saharanpur murder case: अंकुश की हत्या से दहशत में गांव
घटना की जानकारी सबसे पहले एक स्थानीय किसान को हुई, जो सुबह के समय खेतों की ओर जा रहा था। उसने अंकुश को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना तितरों की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में आक्रोश और डर का माहौल है, क्योंकि हमलावर मौके से फरार हो चुके हैं।
Saharanpur murder case: संदिग्धों के पीछे पुलिस की टीमें
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित गवाहों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में विवाद के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने पूरे गांव में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Saharanpur murder case: रंजिश, साजिश या मामला कुछ और?
Written by khabarilal.digital Desk
संवाददाता: पारस चौधरी
लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#Saharanpurmurdercase #BarsiVillage #Ankushmurder #सहारनपुर #अंकुशहत्या #सहारनपुरन्यूज #यूपीपुलिस #कानून व्यवस्था #अपराध

 
         
         
         
        