मई में मौसम का Double Attack… Weather Alert In India. कहीं पड़े ओले, कहीं फसल खराब
Chandigarh – अक्सर मई का महानी आते ही चिलचिलाती धूप, 40 के पार पारा, गर्म हवाएं और लू के थपेड़े आम जीवन को पर काफी असर डालते थे. बेतहाशा गर्मी के चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते थे. लेकिन इस बार तो मई महीने ने गजबै रंग दिखाया है. 30 अप्रैल को ही उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम के बदलाव की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने कर दी थी. और 1 मई आते ही उसका असर भी देखने को मिला. ना सिर्फ उत्तर भारत बल्कि मध्य भारत के भी तमाम राज्यों में मौसम ने अपना बदलता रंग दिखाया है. कहीं तेज़ बारिश के साथा ओले पड़ रहे हैं तो कहीं तूफान और बवंडर ने उत्पात मचा रखा है.
हिमाचल में अगले 6 दिन ख़तरा!
बात करें Himachal Pradesh की तो अगले 6 दिन यहां हालात सबसे ज्यादा खराब रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए हिमाचल के 5 जिलों में आसमानी बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तूफान को देखते हुए Orange Alert जारी किया है. ये चेतावनी Chamba, Kangra, Kullu, Mandi, Shimla को दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इन ज़िलों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चल सकता है. इनसे सटे बाकि जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है. मतलब साफ है कि अगले 5-6 दिन यानि करीब में 11 मई तक पूरे हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश होगी और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. वैसे 1 मई के बाद से ही प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से इस बेहद गर्म रहने वाले महीने में ठंड का एहसास होने लगा है. कुछ शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक नीचे गिर चुका है. इसी वजह से सैलानी एक बार फिर हिमाचल की ओर रुख करने लगे हैं. इससे टूरिज़म से होने वाली कमाई में तो इज़ाफा हुआ है लेकि प्रदेश के किसानों को बेमौसम बारिश की मार झेलनी पड़ रही है. क्योंकि बीते 5 दिन से रोजाना हो रही बारिश और ओलावृष्टि से इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है… खासकर Shimla में सेब की फसल तबाह हो गई है. इसके अलावा मटर और फूलगोभी की फसल भी चौपट हो चुकी है जिससे अन्नदाता को भारी नुकसान हो रहा है.
Weather Alert In India – बाकि राज्यों का कैसा है हाल?

May महीने में होने वाली बारिश से देश के कुछ अन्य राज्यों में भी जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. Rajasthan में तेज हवाएं चलने से ट्रेन पर रखे कंटेनर गिर गए तो यूपी के कई जिलों में बारिश और तेज़ आंधी के साथ ज़बरदस्त नुकसान हुआ है. Uttar Pradesh समेत 27 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं Madhya Pradesh में ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. Bhopal में तेज बारिश-आंधी का कहर जारी है… 200 से ज्यादा इलाकों की बिजली गुल है. Gwalior समेत 16 जिलों में भी ओले गिरने का Alert जारी किया है. वहीं Chattisgarh में भी आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं.
More Stories
Mock drill and blackout:जंग से पहले मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की तैयारी क्यों जरूरी? समझिये।
Israel Strikes: PM Modi के दोस्त की निगरानी में उड़े फाइटर जेट,फिर हुई ताबड़तोड़ बमबारी
Pahalgam हमले में मारे गए विनय नरवाल के घर पहुंचे कांग्रेस नेता Rahul Gandhi… जताया शोक