All India Flood Update.

All India Heavy Rain Alert. हिमाचल में फटा बादल, UP में 35, MP में 34 जिलों में अलर्ट, पंजाब में Yellow Alert, हरियाणा में भयंकर जलभराव. राजस्थान में स्कूल बंद.

Monsoon की भारी बारिश ने जमकर मचाई तबाही… कहीं फटा बादल, कहीं भूस्ख्लन. आज भी कई जिलों में Heavy Rain Alert. जानिए आपके राज्य और शहर का हाल.

New Delhi : देश के कई राज्यों में Monsoon की भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है… भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए Orange Alert जारी किया है जबकि Rajasthan, Haryana और Punjab में भी भारी बारिश का Alert है. बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात ने कई क्षेत्रों में तबाही मचाई है, जिसके कारण स्कूल बंद किए गए हैं, सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और बचाव कार्य जोरों पर हैं.

हिमाचल प्रदेश – बादल फटने से तबाही

All India Weather Alert.

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी नुकसान पहुंचाया है जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, 2 लोग लापता हैं और 15 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. Mandi में बादल फटने से धर्मपुर और जेल रोड इलाकों में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला. बड़ी मात्रा में पहाड़ों से आया मलबे घरों में घुस गया जिससे 15 से ज्यादा वाहन दब गए. चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन सड़कें भूस्खलन और तेज जल प्रवाह के कारण बंद हो गई हैं. IMD ने मंडी, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश और Flash Flood का अलर्ट जारी किया है. बचाव कार्यों में NDRF और SDRF की टीमें लगी हुई हैं.

हरियाणा – जलभराव और जाम की स्थिति

All India Weather Alert.

हरियाणा में मंगलवार को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है… पानीपत, अंबाला, फरीदाबाद और पंचकूला में सुबह से तेज बारिश हो रही है जबकि गुरुग्राम में हल्की बारिश के बाद बादल छाए हुए हैं. अंबाला में बारिश के कारण दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर जाम लग गया और लोग पुलों के नीचे शरण लेते दिखे. पानीपत में जलभराव ने यातायात को प्रभावित किया है. IMD ने 17 जिलों में Rain Alert जारी किया है जिसमें करनाल, जींद, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में मध्यम बारिश, जबकि नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, फतेहाबाद, पंचकूला और यमुनानगर में हल्की बारिश की संभावना है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मंगलवार को अच्छी बारिश होगी, जिसके बाद कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है.

पंजाब भारी बारिश का येलो अलर्ट

All India Weather Alert.

पंजाब में IMD ने Yellow Alert जारी किया है जो हिमाचल से सटे 4 जिलों (पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और शहीद भगत सिंह नगर) तक सीमित है. लेकिन पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. सोमवार को हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली और औसत अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की कमी दर्ज की गई. रोपड़ में 92 मिमी, मोहाली में 55.5 मिमी, पठानकोट में 10 मिमी और लुधियाना में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई. पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, चंडीगढ़ और रूपनगर में मंगलवार सुबह 11 बजे तक मध्यम बारिश के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली गिरने का अलर्ट है.

मध्य प्रदेश – 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 34 जिलों में भारी से भयंकर भारी बारिश का अलर्ट है. भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर में 4.5 से 8 इंच तक बारिश की संभावना है. ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर जैसे जिलों में भी भारी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. IMD के अनुसार मॉनसून की सक्रियता के कारण भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल और सागर संभागों में भारी बारिश होगी, जबकि इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश 35 जिलों में बारिश का अलर्ट

All India Weather Alert.

उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में मंगलवार को बारिश का अलर्ट है. मुजफ्फरनगर में सुबह से तेज बारिश हो रही है जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता के कारण जलभराव और यातायात बाधित हुआ है. IMD ने लोगों को पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है.

राजस्थान – बाढ़ जैसे हालात, 12 जिलों में स्कूल बंद

All India Weather Alert.

राजस्थान में भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं… चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही में घरों में पानी घुस गया है. भीलवाड़ा के बिजौलिया में सड़कों पर नाव चल रही हैं और SDRF की टीमें बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रही हैं. टोंक और चित्तौड़गढ़ में बारिश से संबंधित हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. IMD ने 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके चलते 12 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. जयपुर में सोमवार रात की बारिश के बाद सड़कों पर 2 फीट तक पानी जमा हो गया. अलवर, सवाई माधोपुर और दौसा में भी जलभराव की स्थिति है.

बिहार – पटना में जलभराव की स्थिति

All India Weather Alert.

बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में 4-5 फीट तक पानी जमा हो गया है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. IMD ने बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश का Orange Alert जारी किया है. सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है.

अगले कुछ दिनों भारी बारिश की चेतावनी

All India Weather Alert.

आपको बता दें Monsoon की भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश में भारी तबाही मचाई है. बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात ने कई लोगों की जान ले ली है और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. प्रशासन और बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी हैं लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है.

J&K Operation Mahadev. श्रीनगर में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर… Pahalgam Attack का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी मारा गया. सेना का सर्च ऑपरेशान अब भी जारी.

More From Author

Jharkhand 18 Kanwaria Death.

Jharkhand 18 Kanwaria Death. देवघर में भयंकर सड़क हादसा… बस-ट्रक टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

Ballia Women Harassment Case

बलिया में हैवानियत: ससुर के साथ सोने से इनकार पर पति-सास की बर्बरता – पुलिस ने भी मूंद ली आंखें!

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP