 
                                                      
                                                Sambhal School Girl Suicide: संभल में 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली
Sambhal School Girl Suicide: जब स्कूल जाने वाली बच्ची ने चुना मौत का रास्ता
Sambhal School Girl Suicide update
संभल जिले के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। लेकिन ये कोई साधारण खुदकुशी नहीं थी—ये एक सिस्टम की लाचारी, पुलिस की निष्क्रियता और एक बेलगाम मानसिकता की परिणति थी।
Harassment Case Uttar Pradesh: आरोपी जेल से लौटा और गांव में कहर शुरू
छात्रा के पिता वीरपाल के मुताबिक, गांव का ही युवक विनीत पहले भी छेड़छाड़ के मामले में जेल गया था। छह अप्रैल को FIR हुई, पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल। मगर जैसे ही 15 दिन पहले जमानत मिली, वह फिर बाइक पर दोस्तों के साथ स्कूल के रास्ते में मंडराने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विनीत कहता दिख रहा है—“अब गांव में होगा मौत का नंगा नाच।”
क्या ये कोई आम धमकी है? या फिर बेलगाम अपराधी की प्रशासन को सीधी चुनौती?
Viral Video Threat: ‘अब गांव में होगा मौत का नंगा नाच’—ये बोला, और फिर मौत हो गई
वायरल वीडियो में विनीत बाइक पर बैठा है, और खुलेआम ऐलान करता है कि वह जेल से जमानत पर आ चुका है, अब गांव में खून बहेगा। और ये वीडियो सार्वजनिक होने के कुछ ही दिनों बाद छात्रा की मौत की खबर आई।
क्या ये महज संयोग है या फिर सुनियोजित उकसावा? यह वीडियो अब सोशल मीडिया के ज़रिये पूरे जिले में चर्चा का विषय बन चुका है।
Sambhal School Girl Suicid: शिकायती पत्र पड़ा धूल खा रहा है, आरोपी आज़ाद घूम रहा है
पिता का कहना है कि आत्महत्या से पहले कई बार उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने “PM रिपोर्ट आने दो” कहकर ठंडे बस्ते में डाल दिया। सवाल ये है—क्या अब कोई रिपोर्ट बताएगी कि लड़की की मौत का असली कारण क्या था, जबकि पूरा गांव जानता है कि लड़की किन हालातों से गुजर रही थी?
Sambhal School Girl Suicide:: क्या सिफारिश और जातीय गठजोड़ ने बचा रखा है आरोपी को?
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी की कुछ ‘ऊंची पहुंच’ है। मामला अगर किसी सामान्य गरीब परिवार का हो, तो पुलिस कार्रवाई में देरी अब सामान्य हो गई है। लेकिन जब मामला एक छात्रा की जान का हो, तो पुलिस की ये चुप्पी खतरनाक है।
क्या कानून अब जात-पात और सिफारिश के तराजू पर तौला जाएगा?
लड़की मरी नहीं, मारी गई—और सिस्टम गूंगा बना बैठा है!>Sambhal School Girl Suicide
संभल की ये खबर सिर्फ एक छात्रा की खुदकुशी नहीं, बल्कि एक डरावना सामाजिक दस्तावेज़ है। जिसमें जेल से आया युवक खुलेआम चुनौती देता है, वीडियो वायरल करता है, लड़की जान दे देती है, और पुलिस सिर्फ रिपोर्ट का इंतजार करती है।

 
         
         
         
        