 
                                                      
                                                सौ. संसद टीवी
Operation Sindoor: राजनाथ सिंह का संसद में जोरदार भाषण
Debate on Operation Sindoor
संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के साथ हुई. राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर धमाकेदार भाषण दिया राजनाथ ने भारतीय सेना की बहादुरी और चतुराई की जमकर तारीफ की और कहा कि ये ऑपरेशन दिखाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कितना सख्त है.
Operation Sindoor के वो 22 मिनट
राजनाथ ने बताया कि 6-7 मई 2025 की रात को ये ऑपरेशन सिर्फ 22 मिनट में पूरा हुआ. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकी, उनके ट्रेनर और समर्थक मारे गए. राजनाथ ने कहा कि सेना ने बहुत सोच-समझकर प्लान बनाया था, ताकि आतंकियों को खत्म किया जाए, लेकिन आम पाकिस्तानी लोगों को कोई नुकसान न हो.
आतंकवाद पर भारत का साफ रुख
राजनाथ ने साफ-साफ कहा, “2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 का बालाकोट हमला और अब 2025 का ऑपरेशन सिंदूर, ये सब बताते हैं कि भारत आतंकवाद को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेगा.” उन्होंने ये भी कहा कि इस ऑपरेशन का मकसद जमीन हथियाना नहीं, बल्कि आतंक के अड्डों को तबाह करना था.

विपक्ष के सवालों का जवाब
विपक्ष ने ऑपरेशन के दौरान भारतीय विमानों के नुकसान और इसे बीच में रोकने पर सवाल उठाए. राजनाथ ने जवाब में कहा कि भारत ने अपने सारे टारगेट हासिल कर लिए थे. पाकिस्तानी डीजीएमओ के कहने पर ऑपरेशन को थोड़ा रोका गया, लेकिन ये खत्म नहीं हुआ. अगर आगे कोई गड़बड़ हुई, तो भारत तुरंत जवाब देगा. उन्होंने विपक्ष को चुटकी लेते हुए कहा, “कुछ लोग पूछते हैं कि हमारे कितने विमान गिराए गए, लेकिन ये नहीं पूछते कि हमने दुश्मन के कितने ड्रोन और विमान उड़ाए.” उन्होंने गर्व से बताया कि भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी ड्रोन और विमानों को ढेर किया.
आतंकियों को खुली चुनौती
राजनाथ ने भारतीय सेना को ‘शेर’ बताया, जो सिर्फ बराबरी वालों से लड़ता है. उन्होंने कहा, “हमने उन आतंकियों और उनके आकाओं को निशाना बनाया, जिन्होंने भारत के खिलाफ साजिश रची.” उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान से शांति की कोशिश की, लेकिन आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते.
ऑपरेशन सिंदूर: साहस, शौर्य का प्रतीक
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत के माथे का टीका बताया, जो साहस और शौर्य का प्रतीक है. ये ऑपरेशन सिर्फ सैन्य जीत नहीं, बल्कि भारत की मजबूत इच्छाशक्ति और सही मकसद को दिखाता है. उन्होंने कहा कि ये दुनिया को बता रहा है कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. राजनाथ सिंह का ये भाषण ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और भारतीय सेना की ताकत को बयां करता है. उन्होंने विपक्ष के सवालों का माकूल जवाब देकर साफ किया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार है. ये भाषण सेना के जज्बे और देश की एकता का प्रतीक बन गया.

 
         
         
        