Ballia BJP V/s Samajwadi Party.

Ballia BJP V/s Samajwadi Party. बलिया में बीजेपी और हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन… सपा विधायक और सांसद का फूंका पुतला. सनातन पर दिए बयान से मचा बवाल

विधायक जियाउद्दीन रिजवी और सांसद रमाशंकर विद्यार्थी का पुतला फूंका… सनातन और कांवड़ियों पर दिए बयान से भड़की बीजेपी और हिंदू संगठन. बाज़ार करवाए बंद, सड़कों पर सन्नाटा

संवाददाता : संजय कुमार तिवारी, बलिया

Ballia : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 28 जुलाई, सोमवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया. दरअसल समाजवादी पार्टी के सिकंदरपुर विधायक Mohammad Ziauddin Rizvi के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है… उनके बयान से नाराज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने सिकंदरपुर नगर पंचायत में विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद करवाया और सिकंदरपुर चौराहे पर सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और सलेमपुर लोकसभा सांसद रमाशंकर विद्यार्थी का पुतला फूंका. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

क्या है विरोध की वजह?

Ballia BJP V/s Samajwadi Party.

सिकंदरपुर सें बीजेपी मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने सनातन धर्म और कांवड़ियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जबकि सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने शाहू समाज का अपमान किया. तिवारी ने कहा, “सनातन और हिंदुओं का अपमान क्षमायोग्य नहीं है. ऐसे हिंदू विरोधी और जाहिल विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए”.

प्रदर्शन के चलते बाज़ार बंद

Ballia BJP V/s Samajwadi Party.

विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी, बलिया बजरंग दल के संयोजक और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने सिकंदरपुर चौराहे पर दोनों सपा नेताओं के पुतले जलाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सिकंदरपुर नगर पंचायत में दुकानें बंद रहीं जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

घटना से बढ़ा तनाव

Ballia BJP V/s Samajwadi Party.

यह घटना बलिया में हाल के दिनों में बढ़ते सांप्रदायिक और सामाजिक तनाव का हिस्सा मानी जा रही है. सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का कथित बयान जिसमें उन्होंने कांवड़ियों और सनातन धर्म पर टिप्पणी की थी और सांसद रमाशंकर विद्यार्थी द्वारा शाहू समाज के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी ने स्थानीय बीजेपी और हिंदू संगठनों को आक्रोशित कर दिया है. इस प्रदर्शन ने स्थानीय राजनीति में सपा और बीजेपी के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.

Hanuman Temple Demolition Notice. 42 साल पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस. हिसार में नगर निगम ने अवैध निर्माण बताया, हिंदू संगठनों की चेतावनी- ‘मंदिर नहीं छूने देंगे’

More From Author

Mathura Banke Bihari Corridor.

Mathura Banke Bihari Corridor. गोस्वामी समाज और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन तेज़. DM के नाम सौंपा ज्ञापन. संस्कृति और विरासत बचाने की मांग.

Rape With Minor Girl.

Rape With Minor Girl. बलरामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म… 16 वर्षीय लड़की के पिता के रिश्तेदार ने किया अपराध, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP