गंगोह के सबसे व्यस्त चौराहे पर भयंकर जाम बना लोगों के गले का जंजाल. नागरिक खुद सम्भाल रहे ट्रैफिक की कमान. पुलिस नदारद, अधिकारी बेखबर.
संवाददाता : पारस चौधरी, सहारनपुर
Saharanpur : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख कर आपको भी सारी व्यवस्था राम भरोसे ही नजर आएगी. गंगोह के सबसे व्यस्त नानोता चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल स्थिति में है जिसकी गवाह ये तस्वीरें हैं. इस चौराहे पर भारी ट्रैफिक और अतिक्रमण के कारण हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और यहां तक कि एम्बुलेंस को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस चौराहे से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन शामली, मुजफ्फरनगर, करनाल, पानीपत, सहारनपुर, यमुनानगर, देवबंद और हरिद्वार की ओर गुजरते हैं लेकिन ट्रैफिक प्रबंधन के अभाव में हालात बद से बदतर हो रहे हैं.
नागरिकों के हाथ ट्रैफिक की कमान

Saharanpur के नानोता चौक पर सामने ही पुलिस चौकी है लेकिन ट्रैफिक पुलिस नदारद है. आलम ये है उनकी अनुपस्थिति के कारण स्थानीय नागरिकों को खुद ट्रैफिक व्यवस्था संभालनी पड़ रही है. दिनभर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वाहनों को नियंत्रित करने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी. पहले भी मीडिया की तरफ से इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद SP ट्रैफिक ने चौक पर एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन एक महीने बाद ही ये पुलिसकर्मी गायब हो गए और ट्रैफिक व्यवस्था फिर से नागरिकों के भरोसे छोड़ दी गई.
अतिक्रमण और जाम का जंजाल

नानोता चौक पर अतिक्रमण एक प्रमुख समस्या है जो ट्रैफिक जाम को और गंभीर बना रही है. दुकानों और ठेलों के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं जिससे वाहनों का आवागमन और मुश्किल हो गया है. जाम में फंसे लोग और एम्बुलेंस चालक व्यवस्था की कमी को कोसते नजर आते हैं.
SP ट्रैफिक का वादा
इस मामले में SP ट्रैफिक ने जल्द ही स्थायी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि नानोता चौक पर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि नागरिकों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी, स्थिति में सुधार की उम्मीद कम है.
