 
                                                      
                                                Drone Rumour Moradabad
Drone Rumour: मुरादाबाद मंडल में “ड्रोन दर्शन” की ताबड़तोड़ अफवाहें!
Drone Rumour Update
जहाँ देश में चंद्रयान-3 की चर्चा थी, वहीं मुरादाबाद मंडल में ‘ड्रोनयान-‘ की अफवाहों ने सबका चैन छीन लिया। संभल, रामपुर और अमरोहा में जनता ने आंखें आसमान पर टिकाई रखीं – मानो अभी कोई उड़ेगा और वायरल होगा! लेकिन असल में, न कोई ड्रोन उड़ा, न कैमरा मिला, न ही कोई जासूसी हुई – सिर्फ अफवाहों की बादशाहत चली!
Drone Rumour: डीआईजी बोले – “ड्रोन नहीं, ड्रामा है बाबूजी!”
डीआईजी मुरादाबाद ने जब खुद जांच का चश्मा पहना, तो मामला पूरी तरह फुस्स निकला। न कहीं कैमरा वाला ड्रोन मिला, न कोई एयरलिफ्टिंग एजेंट। जो मिला वो था खिलौना ड्रोन – बच्चों की दुकान से खरीदा गया ‘बिना कैमरा वाला उड़ता किचन टूल’! डीआईजी ने दो टूक कहा – “पब्लिक अफवाहों पर ध्यान देना बंद करे, वरना कानूनी रिमोट से खिंच जाएगा केस!”
Drone Rumour: अफवाहों की मंडी में सबसे सस्ती चीज – तर्क!
दरअसल, मुरादाबाद मंडल में अफवाहों की बुनियाद पर बना यह ड्रोन ड्रामा बताता है कि कैसे एक-आध वीडियो और चार व्हाट्सऐप ग्रुप्स मिलकर पूरे ज़िले को ‘नेशनल सिक्योरिटी जोन’ बना देते हैं। एक साहब बोले – “मैंने खुद उड़ता देखा!” लेकिन जब डीआईजी ने पूछा – “कहाँ?”, जवाब आया – “फेसबुक रील में!”
Drone Rumour: पुलिस ने किया संवाद, जनता ने मांगे स्क्रिप्ट
पुलिस ने ड्रोन ऑपरेटरों और आम लोगों के साथ बैठक कर ली है। सबको समझा दिया गया है – “ये ड्रोन नहीं, सिर्फ धोखा है!” लेकिन जनता ने जो हाय-तौबा मचाई, उससे लगता है जैसे हॉलीवुड की कोई ‘UFO’ फिल्म लाइव चल रही थी। DGP साहब ने अब चेतावनी दी है – “ड्रोन न दिखे, तो न उड़ाइए अफवाहें भी। वरना आपकी ‘उड़ान’ सीधा थाने में लैंड करेगी।”
Drone Rumour: सवाल अब ये है – हवा में कौन उड़ रहा था?
जब कुछ दिखा नहीं, मिला नहीं और उड़ा नहीं – तो उड़ कौन रहा था? जवाब है – जनता की कल्पना, अफवाहों की ऑक्सीजन और सोशल मीडिया की उंगलियाँ! अब मामला ये बन गया है कि क्या आने वाले दिनों में हमें ‘ड्रोन’ के लिए डीआईजी की क्लियरेंस लेनी होगी या फिर अम्मा के बर्तन धोते वक़्त उड़ने वाली भांड़ को भी रिपोर्ट करना पड़ेगा?
Drone Rumour: ड्रोन की तलाश में निकला मंडल, मिला तजुर्बा और तमाचा
इस पूरी अफवाहबाज़ी से एक बात तो तय है – जब-जब तकनीक की हवा चलेगी, तब-तब अफवाहों के पतंगे उड़ेंगे। लेकिन इस बार पुलिस ने जैसे ही रीलों और रील वालों की नब्ज पकड़ी, हवा से सारा मसाला निकल गया। मंडल को मिला क्या? एक भरपूर अनुभव, और अफवाहों को जवाब में एक करारा लोकतांत्रिक तमाचा – “सोचो, समझो, फिर उड़ाओ – वरना उड़ोगे ही नहीं, पकड़ भी लिए जाओगे।”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#DroneRumour #MoradabadNews #SambhalUpdate #DroneDramaUP #DIGStatement #FakeNewsAlert #UPPoliceUpdate #SocialMediaAfwah

 
         
         
         
        