 
                                                      
                                                Aniruddhacharya Controversy
Aniruddhacharya Controversy: कथा कम, कुकथा ज़्यादा!
मथुरा-वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बयान कि “14 साल की बेटियों की शादी करा देनी चाहिए” सुनकर देश के हर सभ्य कान लहूलुहान हो गए हैं। लगता है कथा मंच अब समाज सुधार का नहीं, समाज बिगाड़ का मंच बनता जा रहा है। Aniruddhacharya Controversy अब धर्म और विवेक दोनों के गले में फंसी हुई हड्डी बन गई है।
Aniruddhacharya Controversy: अमेठी सांसद का ताबड़तोड़ जवाब
रायबरेली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस बयान पर न सिर्फ तीखी प्रतिक्रिया दी, बल्कि शब्दों की छड़ी से कथावाचक को धो डाला। उन्होंने कहा, “ऐसे बयानबाज़ अब कथावाचक नहीं रहे, आप सबने ही इन्हें ‘बाबा’ बना दिया है। इनके घर में भी मां-बेटी हैं, फिर भी ऐसी बकवास करना शर्मनाक है।” Aniruddhacharya Controversy अब सिर्फ बयान नहीं, एक सामाजिक थप्पड़ है।
Aniruddhacharya Controversy: क्या कथा का मतलब अब समाज का पतन है?
14 साल की उम्र, जहां बच्चियां गुड्डे-गुड़ियों से खेलती हैं, वहां शादी का फतवा जारी करना किस पुरातनपंथी मति से आया? कथावाचक के नाम पर ऐसे लोग जब मंच से समाज को ये संदेश देंगे, तो बाल विवाह जैसे कृत्य फिर से सिर नहीं उठाएंगे?
Aniruddhacharya Controversy: सांसद ने दिया कार्रवाई का संकेत
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने न केवल बयान की निंदा की, बल्कि कार्रवाई की भी मांग रखी। बोले – “सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कदम उठाना चाहिए, जो धर्म के नाम पर समाज को बर्बाद कर रहे हैं।”
Aniruddhacharya Controversy: धर्म या ढकोसला?
अब जनता सवाल पूछ रही है – “कथावाचक कौन बनाता है? समाज या सोशल मीडिया फॉलोअर्स?” अनिरुद्धाचार्य जैसे बाबा अब धर्म के नाम पर भी TRP के भूखे हैं। बच्चियों की शादी का बयान सिर्फ बकवास नहीं, समाज की रीढ़ पर वार है।
Aniruddhacharya Controversy: धर्मांतरण पर भी बोले सांसद
इसी दौरान सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रायबरेली में छांगुर बाबा धर्मांतरण सिंडिकेट पर भी तीखी टिप्पणी की। बोले – “धर्मांतरण गैंग पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई हो रही है और होगी भी। चाहे कोई भी पार्टी बचाव में खड़ी हो, कोई नहीं बचेगा।” ये भी Aniruddhacharya Controversy के ही विस्तार की तरह है – एक धार्मिक मंच से समाज के खिलाफ ज़हर!
Aniruddhacharya Controversy: समाज अब चुप नहीं
अनिरूद्धाचार्य जैसे कथावाचक अब कथा से ज़्यादा विवाद के पर्याय बनते जा रहे हैं। समाज अब इन पर चुप नहीं बैठेगा। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इन बयानों की निंदा हो रही है। सवाल वही – “कथा की चादर में छुपा कुकर्म कब तक बर्दाश्त किया जाएगा?”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पंकज कुमार
📍 लोकेशन: रायबरेली, यूपी
#AniruddhacharyaControversy #ChildMarriageDebate #AmethiMPStatement #KishoriLalSharma #ReligiousVulgarity #UPPolitics #RaeBareliNews #14yeargirlmarriage

 
         
         
        