 
                                                      
                                                Zarine Khan
Zarine Khan का ट्रोलर को तगड़ा तमाचा
“शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो” – बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी ने उन्हें ये कमेंट किया – ट्रोलर ने जरीन को लपेटने की कोशिश की। लेकिन ट्रोलर को अंदाजा भी नहीं होगा कि जरीन उसे ना सिर्फ जवाब देंगी – बल्कि अपने करारे जवाब से उसे और उसकी सोच को धो डालेंगी। कहने वाले अब कह रहे हैं कि जरीन की सिर्फ अदाएं ही मारक नहीं हैं, बल्कि जुबान भी जबर्दस्त वार करती है! आगे सिलसिलेवार तरीके से जानें कि कैसे जरीन ने ट्रोलर की बोलती बंद की!
ट्रोलर ने क्या कहा कि Zarine Khan को आना पड़ा
जरीन खान सोशल मीडिया की शेरनी हैं और जब बात ट्रोल्स को सबक सिखाने की आती है, तो वो कोई कसर नहीं छोड़तीं। हाल ही में एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया – “शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो!” बस, फिर क्या? जरीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ठोक दिया – जिसमें उन्होंने न सिर्फ ट्रोलर की खिंचाई की – बल्कि समाज की उस सोच को भी आड़े हाथों लिया – जो शादी को हर मर्ज की दवा मानती है। जरीन ने तंज कसते हुए पूछा – “क्या शादी करने से मैं फिर से जवान हो जाऊंगी?” 
Zarine Khan ने पूछा- “शादी है क्या, जादू की छड़ी?”
जरीन ने अपने वीडियो में समाज की उस पुरानी सोच को निशाना बनाया – जो मानती है कि लड़की की हर समस्या का हल शादी है। जरीन ने चटखारे लेते हुए कहा – “पता नहीं क्यों, शादी को हर चीज का आखिरी हल मान लिया गया है।” और फिर वो सवाल – जो हर उस इंसान के दिमाग में गूंजेगा – जो शादी को जादू की छड़ी समझता है। जरीन ने आगे पूछा- “जो इंसान अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता, उस पर दूसरी जिंदगी की जिम्मेदारी डाल दोगे?” 
Zarine Khan: ‘लड़की काबू से बाहर? शादी करा दो!’
जरीन ने समाज की उस मानसिकता पर भी करारा प्रहार किया, जो मानती है कि अगर लड़की “हाथ से निकल रही है” तो बस उसकी शादी करा दो। उन्होंने मजेदार अंदाज में तंज कसा – “शादी कोई मैजिक है क्या कि सब ठीक हो जाएगा?” और तो और उन्होंने आजकल की शादियों की हकीकत भी बयान कर दी। कहा- “आजकल शादियां दो-तीन महीने से ज्यादा चलती कहां हैं?” ट्रोलर के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा!
Zarine Khan की मारक जुबान, ट्रोलर हलाकान
जरीन का ये वीडियो न सिर्फ ट्रोल को जवाब था बल्कि उन तमाम लोगों के लिए एक सख्त संदेश था, जो औरतों की आजादी को खतरा मानते हैं। उन्होंने कहा – “महिलाओं की आजादी को अक्सर खतरा माना जाता है, और पहला हल? शादी करा दो!” जरीन की इस बेबाकी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, और ट्रोल? वो तो शायद अब अपने कमेंट डिलीट करने की सोच रहा होगा! नीचे देखें जरीन ने कैसे बुड्ढी और शादी वाले कमेंट पर ट्रोलर को जवाब से करारा तमाचा मारा!
Zarine Khan फिल्मों से दूर..पर एक्टिव खूब
सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से जरीन खान ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। फिल्म वीर 2010 रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने और कटरीना कैफ से तुलना ने उनके करियर की रफ्तार को उतनी तेजी नहीं दी। फिर भी जरीन ने हार नहीं मानी। 2021 में ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आईं- कुछ और इक्का दुक्का फिल्में की और फिर फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन जरीन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी बेबाकी से अब वो धमाल मचा रही हैं। ट्रोल को जवाब देना हो या समाज की सोच को आईना दिखाना – जरीन खान हर मोर्चे पर फुलऑन फॉर्म में हैं!
Zarine Khan के जवाब ने दिल लूट लिया
जरीन खान ने न सिर्फ ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया – बल्कि समाज की उस रूढ़िगत सोच को भी नंगा कर दिया, जो शादी को हर समस्या का हल मानती है। उनका ये वीडियो हर उस इंसान के लिए एक सबक है जो औरतों की उम्र और आजादी पर उंगली उठाता है। तो ट्रोल करने वालों अगली बार कमेंट करने से पहले सोच लेना – क्योंकि जरीन जैसी बिंदास बाला जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती! आपको जरीन का ये अंदाज कैसा लगा? कोई और बॉलीवुड स्टार जो ट्रोल्स को ऐसे ही सबक सिखाता हो? कमेंट में बताएं!
Written by khabarilal.digital Desk
#ZarineKhan #troll #marriage #Bollywood #socialmedia #SalmanKhan #Veer #Instagram #जरीन खान #शादी #बॉलीवुड

 
         
         
        