 
                  Saharanpur News: आपत्तिजनक वीडियो के ज़रिए देते थे धमकी
Saharanpur News Update
Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने 1 लाख 48 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया है. ये कार्रवाई फतेहपुर पुलिस ने एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में अंजाम दी, जिससे क्षेत्र में अपराध के खिलाफ सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है.
आरिफ अली को बनाया था शिकार
इस गिरोह ने एक युवक को अपना शिकार बनाया था. अभियुक्तों ने सुनियोजित तरीके से आरिफ को अपने जाल में फंसाया और एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे लाखों रुपये की नकदी और जमीन का एग्रीमेंट हासिल कर लिया. इसके बाद भी पीड़ित को लगातार डराया-धमकाया जा रहा था, जिससे वो मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो गए. इस उत्पीड़न से तंग आकर आरिफ ने सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से न्याय की गुहार लगाई.
गिरोह की कार्यप्रणाली का खुलासा
एसएसपी के आदेश पर फतेहपुर थाना पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन छानबीन और सटीक रणनीति के साथ इस हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया. जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह की कार्यप्रणाली का खुलासा किया, जिसमें वे लोगों को प्रलोभन देकर फंसाते और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए मोटी रकम वसूलते थे. इस मामले में पुलिस ने चार मुख्य अभियुक्तों को हिरासत में लिया, जिनमें एक युवती भी शामिल है, जो गिरोह की मुख्य कड़ी मानी जा रही है.

अपराधियों में हड़कंप
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 1 लाख 48 हजार रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया, जो अपराध में इस्तेमाल किए गए थे. इन बरामद सामग्रियों से पुलिस को गिरोह की गतिविधियों के और सबूत मिले. सभी अभियुक्तों को कड़ी कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई से हनी ट्रैप गिरोह के अन्य सदस्यों में हड़कंप मच गया है और कई संदिग्धों के भागने की आशंका जताई जा रही है.
अपराधियों के मन में खौफ
फतेहपुर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से पीड़ित शख्स को न केवल न्याय मिला, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के मन में खौफ भी पैदा हुआ है. पुलिस की इस सफलता ने आम जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है. सहारनपुर पुलिस का ये प्रयास दर्शाता है कि अपराध के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति प्रभावी ढंग से काम कर रही है.

 
         
         
         
        