Aligarh: Oyo room में लड़के और नाबालिग लड़की का शव मिलने से बवाल!
Aligarh: अलीगढ़ में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जहां एक Oyo room में एक 14 साल की छात्रा और एक 24 साल के शिक्षक का शव मिला है.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और परिजनों को सौंप दिया है.साथ ही साथ इस मामले की तहतक भी पुलिस पहुंचती हुई नज़र आ रही है.
क्या है मौत की वजह ?
शुरुआती जांच में सामने आया है कि Aligarh के जिस होटल में जिस लड़के और लड़की के शव मिले हैं.वो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे.दोनों ने ज़हर खाकर जान दी है.लड़का जिस प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था उसी स्कूल में छात्रा भी 8वीं क्लास में पढ़ती थी.
दोनों के बीच था प्रेम प्रसंग !
शुरुआती पड़ताल में Aligarh पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों एक-दूसरे के बेहद नजदीक थे.और कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था.

परिजन जानते थे सच
ख़बर है कि Aligarh के स्कूल में पढ़ने के दौरान ही छात्रा और शिक्षक के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. और बाद में छात्रा,शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने भी जाने लगी थी तब दोनों के बीच संबंध और भी मजबूत हो गए थे.ऐसे में जैसे ही परिजनों को इस बारे में पता चला तो परिजनों ने छात्रा की ट्यूशन बंद करवा दी थी.लेकिन स्कूल में दोनों मिलते रहते थे.परिजनों का कहना है कि उन्होंने दोनों को समझाने की बेहद कोशिश की थी.
होटल में ठहरे, फिर खाया ज़हर
परिजनों के मुताबिक इस बेमेल प्रेम संबंध को लेकर दोनों को हिदायत दी गई थी. और समझाया भी गया था लेकिन दोनों नहीं माने और फिर उन्होंने होटल बुक किया और वहां ज़हर खाकर जान दे दी.पुलिस ने बताया है कि Aligarhपुलिस को डायल-112 पर एक कॉल आया था और सूचना दी गई थी कि खेरेश्वर पुलिस चौकी के इलाके में एक Oyo होटल रूम में एक लड़की और लड़के का शव पड़ा हुआ है.मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से एक ज़हर की बोतल भी बरामद की है.ज़हर की बोतल शव के पास में ही पड़ी थी. जांच में पता चला है कि छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकली थी, लेकिन फिर स्कूल पहुंचने के बाद शिक्षक और छात्रा होटल चले गए थे.
होटल में मातम पसरा
Aligarh पुलिस ने दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दी जिसके बाद दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे.इस दौरान होटल के बाहर मातम पसर गया.शिक्षक के परिजन ने कहा है कि हमने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की थी. हमने समझाया था कि दोनों अपनी हद में रहें लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी. तो वहीं लड़की की मां का कहना था कि हमने अपनी बेटी को बचाने की बहुत कोशिश की थी.फिलहाल पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
More Stories
Mock drill and blackout:जंग से पहले मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की तैयारी क्यों जरूरी? समझिये।
Israel Strikes: PM Modi के दोस्त की निगरानी में उड़े फाइटर जेट,फिर हुई ताबड़तोड़ बमबारी
Pahalgam हमले में मारे गए विनय नरवाल के घर पहुंचे कांग्रेस नेता Rahul Gandhi… जताया शोक