 
                  नशे को लेकर कंगना का पंजाब पर बयान… उठा सियासी घमासान. पंजाब के नेताओं ने कहा- पंजाबियों की छवि खराब कर रहीं है BJP.
Chandigarh : Himachal Pradesh के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री Kangana Ranaut के एक बार फिर अपने बयान से विवादों में घिर गई हैं... ऐसा लगता है जैसे अब उनको विवादों में रहने की आदत बन गई है. इस बार Bollywood Heroin ने अपने बयान से दो राज्यों को आमने सामने खड़ा कर दिया है. साथ ही पंजाब में उनके बयान नें सियासी तूफान खड़ा कर दिया है.
‘हिमाचल बन सकता है उड़ता पंजाब’

दरअसल Kangana Ranaut ने हाल ही में कहा था कि पंजाब के रास्ते Himachal Pradesh में नशा पहुंच रहा है, जिससे हिमाचली युवा अपराध और नशे की लत की ओर बढ़ रहे हैं… उन्होंने संसद से बाहर निकलते हुए कहा था, “हिमाचल में नशे की स्थिति गंभीर है. हमारे बच्चे मासूम हैं और आसानी से बहक जाते हैं. अगर जल्द कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो हिमाचल की हालत पंजाब के उन गांवों जैसी हो जाएगी, जहां सिर्फ महिलाएं और विधवाएं बची हैं”. इसके अलावा कंगना ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की चेतावनी का समर्थन करते हुए कहा कि “अगर जल्द नशे पर रोक नहीं लगी तो अगले पांच साल में Himachal Pradesh भी ‘उड़ता पंजाब’ बन सकता है”.
पंजाब के नेताओं का पलटवार

Kangana Ranaut के बयान नें पंजाब में बवंडर मचा दिया है… बीजेपी सांसद के बयान की पंजाब के नेताओं ने तीखी आलोचना की है और उन पर पंजाबियों की छवि खराब करने का आरोप लगाया है…
- पंजाब के वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema ने कंगना के बयान को बेतुका और असंगत बताया है. उन्होंने कहा कि कंगना को सुर्खियों में रहने के लिए विवादित बयान देने की आदत है… चीमा ने National Drug Survey के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि नशे की समस्या में पंजाब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे बीजेपी शासित राज्यों से पीछे है. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के बंदरगाहों से पूरे देश में नशे की तस्करी हो रही है. चीमा ने Kangana Ranaut से सवाल किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री से पूछें कि ये नशा कहां से आ रहा है?
- पंजाब कांग्रेस नेता Pargat Singh ने भी Kangana Ranaut को आढ़े हाथों लिया और बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया और माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि कंगना झूठे और अधूरे तथ्यों के आधार पर पंजाबियों को बदनाम कर रही हैं… सिंह ने कहा कि गुजरात के बंदरगाहों से 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाओं की जब्ती हुई है और कंगना को इसका जवाब मांगना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर विपक्षी राज्यों को बदनाम करने का आरोप लगाया.
- पंजाब बीजेपी नेताओं ने भी कंगना के बयान से दूरी बनाई है… पूर्व कैबिनेट मंत्री Manoranjan Kalia ने कहा कि कंगना को पार्टी लाइन के तहत बयान देना चाहिए. उनका बयान उचित नहीं है. बीजेपी नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि कंगना का इस मुद्दे पर बोलना ठीक नहीं क्योंकि ये उनके विभाग का विषय नहीं है और उनका बयान विपक्ष के नैरेटिव को मजबूत करता है.
बयान देनें की वजह क्या है?

दरअसल Himachal Pradesh के मंडी से BJP MP Kangana Ranaut ने प्रदेश में बढ़ते नशे की समस्या, खासकर चिट्टा (हेरोइन) को लेकर अपनी चिंता जताई है. उन्होंने दावा किया है कि Pakistan के रास्ते पंजाब के जरिए नशा हिमाचल में आ रहा है जिससे युवा चोरी और अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. कंगना ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हिमाचल में सामाजिक और आर्थिक संकट पैदा हो सकता है जैसा कि पंजाब के कुछ हिस्सों में देखा गया.
कंगना का विवादों से नाता
Kangana Ranaut पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं… 2020-2021 के किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने आंदोलन को विदेशी साजिश करार दिया था और दावा किया था कि प्रदर्शनकारियों को 100 रुपये रोज दिए जा रहे थे. उन्होंने एक महिला किसान की गलत पहचान कर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके चलते जून 2024 में Chandigarh Airport पर एक CISF महिला जवान ने कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ मारा था जिसने उनके किसान विरोधी बयानों को कारण बताया. इसके बाद Kangana Ranaut ने पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ने की बात कही थी.

 
         
         
        