Faridabad में Crime।नाबालिग छात्रा के साथ हुई हैवानित हिला देगी!
फरीदाबाद- बेटियां नहीं सुरक्षित,जी हां,हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसा ही केस सामने आया है। जहां एक नाबालिग छात्रा (Minor Student )को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।बताया जा रहा है कि,छात्रा स्कूल पढ़ने जा रही थी,तभी रास्ते में एक कार सवार दो युवकों ने उसे किडनैप कर लिया।

कार में दिया घिनौनी वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि, नाबालिग छात्रा(Minor Student ) तिगांव के एक विद्यालय में पढ़ने जा रही थी,तभी रास्ते में दो युवक कार से आए और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। और कार को सुनसान जगह ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
घर पहुंचकर पीड़िता ने बताया हाल
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी नाबालिग छात्रा को स्कूल से कुछ दूर पहले फेंककर फरार हो गए।बताया ऐसा जा रहा कि, इस दौरान वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने पीड़िता की मदद नहीं की। नाबालिग छात्रा किसी तरह उठकर अपने घर पहुंची, और घर वालों को अपने साथ हुए घिनौनी वारदात के बारे में बताया।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
घटना की जानकारी होते ही नाबालिग छात्रा के परिजन पीड़िता को लेकर पुलिस थाने पहुंचे। और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का दावा
थाना प्रभारी का कहना है कि,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
घटना से पहले भाई भी था साथ
पुलिस के मुताबिक पीड़िता दसवीं क्लास की छात्रा है। जो शनिवार की सुबह अपने भाई को लेकर स्कूल के लिए निकली थी। भाई का विद्यालय रास्ते में ही पड़ने के कारण पीड़िता ने उसे वहां छोड़ दिया। और अपने स्कूल के लिए निकल गई। पीड़िता विद्यालय पहुंचने वाली ही थी कि,आरोपियों ने उसे किडनैप कर लिया।
काले पर्दे ने आरोपियों को बचाया!
नाबालिग छात्रा ने बताया कि,कार के शीशे पर काला पर्दा लगा था, जिसके कारण बाहर से किसी शख्स को कुछ पता ही नहीं चला। यही नहीं शीशा बंद होने के कारण उसके चिल्लाने की आवाज भी बाहर नहीं जा पाई। नाबालिग छात्रा के मुताबिक आरोपी उसे कार में बिठाने के बाद कार को एक सुनसान जगह पर ले गए।
छात्रा के साथ दो बार किया दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक पहले आरोपियों ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब नाबालिग छात्रा(Minor Student ) ने इसका विरोध किया, और चिल्लाने लगी। तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। और फिर उनमे से एक आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ दो बार दुष्कर्म किया। इस दौरान दूसरा युवक कार में ही बैठा रहा।
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
पुलिस का कहना है कि, आरोपी काफी देर तक कार को इधर-उधर घूमाते रहे। लिहाजा कहीं न कहीं सीसीटीवी में उनकी कार का नंबर जरूर आया होगा। इसी आधार पर आरोपियों की तलास की जा रही है।सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।और जल्द ही उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
Pakistani Comedian को पंजाबी स्टार Binnu Dhillon Ki Dhamki. कहा – “इसके साथ कभी काम नहीं करूंगा”
India Attack On Pakistan मामले पर क्या बोले Punjabi Singer Babbu Mann?
Pahalgam हमले में मारे गए विनय नरवाल के घर पहुंचे कांग्रेस नेता Rahul Gandhi… जताया शोक