Kirat Singh Vs Komal Gurjar : गुर्जर समाज के फैसले ने मचाई खलबली
सहारनपुर जिले से बड़ी सियासी खबर है। गंगोह से बीजेपी विधायक कीरत सिंह चौधरी और पार्टी की महिला नेत्री कोमल गुर्जर के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। गुर्जर समाज ने इस विवाद में जांच के दावे के आधार पर फैसला देते हुए बीजेपी विधायक कीरत सिंह को क्लीन चिट दे दी। महिला नेत्री कोमल गुर्जर के आरोप धरे रह गए। मतलब समाज के हिसाब से कोमल गुर्जर गलत और कीरत सिंह ‘निर्दोष’ साबित हुए – आमतौर पर समाज के फैसले के बाद विवाद खत्म हो जाते हैं – लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ – बल्कि विवाद नए मुकाम पर पहुंच गया। इस सबके बीच कोमल गुर्जर ने छत से कूदने की धमकी दी और अचेत हो गईं। इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है – अब समझें गंगोह के इस पूरे सियासी विवाद को सिलसिलेवार तरीके से जिसने यूपी की सियासत में तूफान मचा रखा है।
Kirat Singh Vs Komal Gurjar : कोमल ने कीरत पर क्या आरोप लगाए?
गंगोह में बीजेपी के अंदर तूफान तब आया – जब कोमल गुर्जर ने पार्टी के विधायक कीरत सिंह चौधरी पर एक के बाद एक गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी। कोमल ने दावा किया कि विधायक कीरत सिंह चौधरी समलैंगिक हैं। उनके अपने करीबी युवक के साथ अनैतिक संबंध हैं। यही नहीं कोमल ने कीरत सिंह पर एक युवती के शोषण का आरोप भी लगाया। कोमल ने आरोप लगाया कि आवाज उठाने पर कीरत सिंह चौधरी उन्हें भी परेशान कर रहे हैं। विधायक के इशारे पर उनके (कोमल) परिवार का भी उत्पीड़न किया जा रहा है। उनके और परिवार के खिलाफ थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। महिला नेता कोमल गुर्जर ने विधायक कीरत सिंह चौधरी की शिकायत पार्टी हाईकमान से भी की थी – जिसके बाद बीजेपी हाईकमान ने पिछले महीने सहारनपुर बीजेपी की महिला नेता कोमल गुर्जर को पार्टी से निकाल दिया। तब कोमल पूरे मामले को महापंचायत तक ले आईं।
Kirat Singh Vs Komal Gurjar : जांच, फैसला और फिर क्लीन चिट
कोमल गुर्जर और विधायक कीरत सिंह के बीच विवाद के बढ़ते दायरे को देखते हुए गुर्जर समाज ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया। समिति में शामिल थे मुखिया गुर्जर, चौधरी वीरेंद्र गुर्जर और चंद्रशेखर, जिन्हें इस सियासी तूफान में सच का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति ने दोनों पक्षों से बातचीत की और कोमल गुर्जर से उनके आरोपों के समर्थन में सबूत मांगे। लेकिन कोमल के पास कोई ठोस सबूत नहीं होने से समिति का काम और चुनौतीपूर्ण हो गया। समाज के बीच एकता बनाए रखने और विवाद को सुलझाने की कोशिश में समिति ने हर पहलू की बारीकी से जांच की।

Kirat Singh Vs Komal Gurjar : विधायक जी हो गए बरी, बवाल मगर जारी!
गुर्जर समाज की जांच समिति ने लंबी पड़ताल के बाद अपना फैसला सुनाया – जिसमें बीजेपी विधायक कीरत सिंह चौधरी को सभी आरोपों से निर्दोष पाया गया। समिति ने साफ किया कि कोमल गुर्जर के आरोपों का कोई आधार नहीं मिला – क्योंकि उनके द्वारा पेश किए गए दावों का कोई सबूत नहीं था। इस फैसले ने विधायक को राहत की सांस दी, लेकिन कोमल गुर्जर के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हुआ। समिति ने इस फैसले को समाज के सामने रखते हुए यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से बचना होगा।
Kirat Singh Vs Komal Gurjar : फैसले से पहले हाईवोल्टेज ड्रामा – कोमल चलीं छत से कूदने …देखें वीडियो
फैसला आने से पहले कोमल गुर्जर ने जांच समिति के सामने जमकर हंगामा किया। सूत्रों के मुताबिक कोमल गुर्जर ने नाराजगी जताते हुए छत से कूदने की धमकी तक दे डाली – किसी तरह कोमल को रोका गया। कोमल अचेत हो गईं। छत से कूदने की धमकी वाला कोमल गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोमल की धमकी और रवैये को समाज और समिति ने गंभीरता से लेते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की।
Kirat Singh Vs Komal Gurjar : नहीं माने कीरत-कोमल तो समाज से बहिष्कार
गुर्जर समाज की जांच समिति ने दोनों पक्षों – कोमल गुर्जर और विधायक कीरत सिंह चौधरी को सख्त चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा – तो गुर्जर समाज दोनों का बहिष्कार कर सकता है। गुर्जर समाज की इसी चेतावनी ने मामले को और गंभीर बना दिया – क्योंकि समाज का बहिष्कार न केवल सामाजिक, बल्कि सियासी रूप से भी दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दूसरी तरफ बीजेपी के लिए यह मामला आंतरिक कलह का प्रतीक बन गया है – जिसका असर गंगोह और आसपास के क्षेत्रों में पार्टी की छवि पर पड़ सकता है। इस ड्रामे ने गुर्जर समाज और बीजेपी दोनों के लिए नए सियासी समीकरणों को जन्म दिया है – ये समीकरण किन नतीजों तक पहुंचेंगे – ये वक्त के साथ पता चलेगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: पारस चौधरी
📍लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#GurjarSamaj #KeeratSinghChaudhary #KomalGurjar #गुर्जर समाज #कीरतसिंहचौधरी #कोमलगुर्जर #Saharanpur
