shazia arun love story

धर्म और प्रेम का संगम: शाजिया ने प्यार के लिए अपनाया सनातन धर्म – VHP का आशीर्वाद मिला Bulandshahr News

Shazia Arun Love Story: प्यार की जीत, धर्म की आजादी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक लव स्टोरी देशभर में सुर्खियां बन गई है। ये लव स्टोरी है शाजिया और अरुण की – दोनों में प्यार हुआ – लेकिन धर्म इस प्यार के बीच आड़े नहीं आया। बिना किसी दबाव और जबरदस्ती के शाजिया ने प्यार की खातिर सनातन को अपना लिया और फिर हमेशा के लिए अरुण की हो गईं। शाजिया दिल्ली की रहने वाली हैं और अरुण दिल्ली से लगे यूपी के गाजियाबाद के हैं। दोनों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शादी का फैसला किया। तब शाजिया ने व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म को अपनाया और अरुण के साथ खुर्जा के आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। शाजिया ने न केवल अपने जीवनसाथी को चुना – बल्कि एक नई जिंदगी की शुरुआत की। यह कहानी प्रेम, साहस और धार्मिक स्वतंत्रता का अनूठा संगम है, जो समाज में बदलाव की बयार को दर्शाती है।

Shazia Arun Love Story: शाजिया नहीं, अब अरुण की ‘काव्या’ कहिए

अरुण से विवाद के बाद शाजिया – अब शाजिया नहीं रहीं, वो काव्या बन चुकी हैं – और वो बुलंद आवाज में कहती हैं-  “मुस्लिम समाज में महिलाओं को सिर उठाकर जीने की इजाजत नहीं होती। सनातन धर्म अपनाने के बाद मुझे पहली बार असली आजादी का एहसास हुआ।” काव्या (पूर्व में शाजिया) की यह बात नारी सशक्तिकरण और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की ताकत को दर्शाती है। उनका यह कदम उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने जीवन के फैसले खुद लेना चाहती हैं। 

Shazia Arun Love Story चर्चा में – विश्व हिंदू परिषद का मिला आशीर्वाद

शाजिया जब काव्या बनकर सनातन और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ अरुण संग विवाह के बंधन में बंधी तो विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांत प्रवर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी भी विवाह समारोह में आए। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए कहा – “यह विवाह संस्कार, धार्मिक स्वतंत्रता और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है।” सोलंकी ने इस मौके को सनातन धर्म की समावेशी और स्वागत करने वाली प्रकृति का उदाहरण बताया – जो लोगों को अपनी मर्जी से इसे अपनाने की आजादी देता है।
shazia arun love story
shazia arun love story

Shazia Arun Love Story सामाजिक सौहार्द की नई मिसाल

शाजिया और अरुण की प्रेम कहानी न केवल व्यक्तिगत साहस की गाथा है – बल्कि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता की भी मिसाल है। बुलंदशहर की इस प्रेम कहानी ने पूरे प्रदेश और देश में चर्चा बटोरी है – जहां लोग इसे प्रेम और रिश्तों की ताकत के रूप में देख रहे हैं। यह कहानी सनातन धर्म की उस वैश्विक अपील को रेखांकित करती है, जो सीमाओं और धर्मों को पार कर लोगों को एकजुट कर रही है। शाजिया (अब काव्या) का यह फैसला दुनिया भर में उस सनातन धर्म की ओर बढ़ते आकर्षण का प्रतीक बन गया है – जहां लोग इसकी उदारता और समानता के सिद्धांतों की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।

Written by khabarilal.digital Desk

🎤संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
📍लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी

#AryaSamajTemple #Bulandshahr #HinduMuslim #SanatanDharma #LoveMarriage #VHP #VishwaHinduParishad #Shazia #ShaziaArunLoveStory

More From Author

Hospital Negligence Ballia Sonbarsa CHC Where facilities decoration and life are at stake

Hospital Negligence: बिजली गुल, डीजल खाली, डॉक्टर गायब – अस्पताल की लापरवाही ने बुजुर्ग को मार डाला! Ballia News

Model Love Story & Murder.

Model Love Story & Murder. खूबसूरत Model, शादीशुदा Boyfriend और क़त्ल की ‘ख़ौफनाक साज़िश’. देखिए कैसे Model की Love Story में विलेन बनी स्कूल टीचर को सुबह सवेरे गोलियों से भून डाला? Untold Story||

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP