Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Shambhu Border

Shambhu Border

किसान नेता डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने किया नज़रबंद तो Shambhu Border थाने पर किसानों ने काटा हल्ला.

Shambhu Border पर किसानों को चोरी हुआ सामान, पंजाब पुलिस ढूंढ पाने में नाकाम

Punjab : हाल ही में Haryana-Punjab की सीमाओं को जोड़ता Shambhu Border का इलाका किसानों से खाली करवाया गया था… लेकिन लगता है पंजाब पुलिस की एक गलती से फिर से शंभू बॉर्डर पर किसानों का कब्ज़ा हो सकता है. दरअसल खबर ये मिल रही है कि पंजाब के किसानों ने आज यानि मंगलवार सुबह से ही शंभू बॉर्डर थाने के घेराव करना शुरू कर दिया है. किसानों के इस कदम को देखते हुए शंभू बॉर्डर थाने के बाहर पंजाब पुलिस ने अच्छी खासी व्यवस्था कर ली है साथ ही काफी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने किसान नेता Jagjit Singh Dallewal को सोमवार सुबह से ही उनके घर में नजरबंद किया था जिसके विरोध में किसानों ने थाने का घेराव करना शुरू कर दिया. बताया ये भी जा रहा है कि हाल ही में खाली कराए गए शंभू बॉर्डर पर धरना देने वाले किसानों का काफी सारा सामान चोरी हो गया था. जिसके बारे में पंजाब पुलिस को केस भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन अब तक ज्यादातर किसानों का सामान नहीं मिला है. इसके खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक की ओर से मंगलवार को एक दिन के लिए Shambhu Border थाने का ऐलान किया गया था. लेकिन उससे पहले ही सोमवार सुबह पंजाब के फरीदकोट जिले में स्थानीय पुलिस ने किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) एकता सिद्धपुर के प्रांतीय अध्यक्ष Jagjit Singh Dallewal को उनके घर में नजरबंद कर दिया. पंजाब पुलिस की इस हरकत ने आग में घी डालने का कान किया और किसानों को और भड़का दिया.

Jagjit Singh Dallewal, Kisan Neta

पंजाब पुलिस को इस बात का पहले से आभास था कि डल्लेवाल को नज़रबंद करने के बाद किसान थाने का रुख कर सकते हैं. लिहाज़ा थाने कि सुरक्षा के लिए पहले से ही कड़े इंतज़ाम भी कर लिए थे. हालांकि पंजाब की Bhagwant Mann सरकार के इस एक्शन पर खुद किसान नेता डल्लेवाल ने भी सख्त एतराज जताया था और किसानों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने का संदेश दिया था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार शंभू और खनौरी बॉर्डर के किसानों का मोर्चा खत्म करवाए जाने के दौरान किसानों की ट्रालियां समेत कई तरह का सामान चोरी हुआ था जिसके बारे में पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. जिसे ढूंढ पाने में Punjab Police पूरी तरह नाकाम साबित हुई और बदले में किसान नेता को ही उनके अपने घर में नज़बंद कर दिया जिससे किसान भड़क उठे और शंभू बॉर्डर थाने का घेराव करने पहुंच गए.  पंजाब सरकार की इस कार्रवाई पर Kisan Neta Jagjit Singh Dallewal ने कहा कि राज्य सरकार अपने हक के लिए आवाज़ उठाने वाले लोगों की आवाज को बंद करना चाहती है. मान सरकार हमें अपना हक तक नहीं मांगने दे रही है इसीलिए उन्होंने 6 मई को शंभू थाने के घेराव का आह्वान किया था. लेकिन इससे घबराई मान सरकार ने किसानों की सुनने की बजाए उल्टे उन्हे ही गिरफ्तार करना शुरू कर दिया.