 
                                                      
                                                Cow Slaughter in Saharanpur:
Cow Slaughter in Saharanpur: अब चेतावनी नहीं, सीधी गोली
सहारनपुर में अब गौकशी करने वालों के लिए न कोई माफी है और न ही कोई मोहलत। गोकशी (Cow Slaughter in Saharanpur) अब सिर्फ धार्मिक या सामाजिक मुद्दा नहीं, सीधे कानून की लाइन क्रॉस करने का मामला बन चुका है। देवबंद थाना क्षेत्र में जिस तरह DIG अभिषेक सिंह और SSP आशीष तिवारी की निगरानी में पुलिस टीम ने मुठभेड़ को अंजाम दिया, उसने अपराधियों के होश उड़ा दिए।
देवबंद में पुलिस मुठभेड़ – Cow Slaughter in Saharanpur पर नो मर्सी पॉलिसी का पहला ट्रिगर

जैसे ही इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि ग्राम मानकी में शमीम के घेर में गौकशी हो रही है, उन्होंने एक पल गंवाए बिना टीम के साथ दबिश मारी।गोकशी (Cow Slaughter in Saharanpur) की पुष्टि होते ही ताबिश और मोनू उर्फ शाहरूख ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों वहीं ढेर हुए – ज़िंदा तो हैं, लेकिन अब अदालत से पहले अस्पताल की खैर मना रहे हैं।
चार गौकश धरे गए – Cow Slaughter in Saharanpur में बड़ा खुलासा
मुठभेड़ के दौरान मौके से शमीम और वसीम को भी दबोचा गया। भारी मात्रा में कटा मांस, जानवरों की खाल, धारदार हथियार और दो अवैध तमंचे बरामद हुए। गोकशी (Cow Slaughter in Saharanpur )अब सिर्फ पशु हिंसा का मामला नहीं रहा – ये सीधे-सीधे राष्ट्र की आस्था और राज्य की नीति से टकराने की हिमाकत है।
DIG-SSP की जोड़ी ने भर दी है जान – Cow Slaughter in Saharanpur अब नहीं बचेगा
DIG अभिषेक सिंह और SSP आशीष तिवारी की ‘नो मर्सी नीति’ अब महज़ शब्द नहीं, एक्शन में तब्दील हो चुकी है। देवबंद में जो कुछ हुआ वह चेतावनी नहीं, खुला एलान है – जो गौकशी करेगा, वह या तो जेल जाएगा या फिर स्ट्रेचर पर। गोकशी (Cow Slaughter in Saharanpur) पर पुलिस अब बिलकुल ‘यूपी मॉडल’ में है – बिना वसूली, बिना दलील – सिर्फ एक्शन!
इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार की हुंकार – Cow Slaughter in Saharanpur के गुनहगारों के लिए दो ही रास्ते
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार का साफ संदेश है – “जो कानून से टकराएगा, वो अस्पताल या जेल में मिलेगा।” गोकशी (Cow Slaughter in Saharanpur) पर इस तरह का सीधा और साहसी स्टैंड न केवल क्षेत्र को अपराधमुक्त कर रहा है, बल्कि बाकी जिलों को भी सख्ती का संकेत दे रहा है।

अब सहारनपुर में गौकशी करने वालों को सिर्फ पुलिस का डर नहीं, पुलिस की गोली का भी हिसाब लगाना पड़ेगा। गोकशी (Cow Slaughter in Saharanpur) पर DIG और SSP की सख्ती ने यह साफ कर दिया है कि यूपी अब सिर्फ कानून की किताबों में नहीं, पुलिस की कार्रवाई में भी हिंदू आस्था की रक्षा करेगा। Devband की ये मुठभेड़ महज़ एक घटना नहीं – ये एक राज्य नीति का सशस्त्र ऐलान है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#CowSlaughter #SaharanpurNews #DevbandEncounter #UPPoliceAction #GauKashi #YogiSarkar #DIGAbhishekSingh #SSPAshishTiwari #धर्मेन्द्रकुमार #गोकशी_मुठभेड़ #खबरीलाल

 
         
         
         
        