Bareilly News: मस्जिद और शराब की दुकानों पर घिर गए Akhilesh Yadav !

Bareilly News:मस्जिद और शराब की दुकानों पर घिर गए Akhilesh Yadav !

Bareilly News: विपक्ष पर सीधा वार, दानिश आजाद अंसारी का कड़ा प्रहार

Bareilly News Update

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी बरेली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी और विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

‘ये संगठन युवाओं को प्रेरित करता’

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एबीवीपी की तारीफ करते हुए कहा, “विद्यार्थी परिषद ने हमेशा देश को आगे ले जाने का काम किया है. ये संगठन युवाओं को प्रेरित करता है और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करता है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा देश का भविष्य हैं और एबीवीपी जैसे संगठन उनकी प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं.

‘ओछी राजनीति करती है सपा’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया था कि देश में 16,000 स्कूल बंद कर दिए गए और 17,000 शराब की दुकानें खोल दी गईं, दानिश आजाद ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी हमेशा ओछी राजनीति करती है. ये लोग झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. सरकार शिक्षा और विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ नकारात्मकता फैलाते हैं.”

Bareilly News:मस्जिद और शराब की दुकानों पर घिर गए Akhilesh Yadav !

मस्जिद पर अखिलेश को घेर लिया

अखिलेश यादव के मस्जिद में बैठक करने की खबरों पर भी दानिश आजाद ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “मैं खुद एक मुस्लिम नौजवान हूं. मस्जिद जैसे पवित्र स्थान का इस्तेमाल राजनीतिक गतिविधियों के लिए करना गलत है. मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूं.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि धार्मिक स्थानों को राजनीति से दूर रखना चाहिए, ताकि उनकी पवित्रता बनी रहे.

Bareilly News:मस्जिद और शराब की दुकानों पर घिर गए Akhilesh Yadav !

तौकीर रज़ा को लगाई फटकार

दानिश आजाद अंसारी ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल को आतंकी संगठन बताया था, दानिश आजाद ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, “ये संगठन देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. जो लोग सकारात्मक प्रयासों को नहीं देख सकते, वही ऐसी अनर्गल बातें कहते हैं.” उन्होंने इन संगठनों को देशभक्ति और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित बताया.

प्रशासन काम कर रहा है

छांगुर मामले पर बोलते हुए दानिश आजाद ने कहा, “प्रशासन इस मामले में अपना काम कर रहा है. जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी.” उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. इस समारोह में दानिश आजाद ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन करें. उनके इस दौरे और बयानों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.

अंकुर चौधरी की रिपोर्ट

More From Author

Banke Bihari Corridor Brajvasis challenge Yogi’s corridor plan

Banke Bihari Corridor Controversy: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले वृंदावन में उबाल – कॉरिडोर विरोध में रैली – क्या करेंगे योगी?

Ullu Altt OTT Apps Ban.

Ullu Altt OTT Apps Ban. एक नोटिफिकेशन और बंद हुआ फूहड़ता का ’नंगा खेल’. Ullu-ALTT समेत 25 OTT Platforms Ban.

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP