 
                  Air India Express: थाई महिला आसमान में बनी प्यारे से बच्चे की मां
मस्कट से मुंबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट में एक अनोखा और खुशी भरा वाकया हुआ. एक थाई महिला ने 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान के दौरान एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. ये घटना गुरुवार को हुई, जब फ्लाइट मस्कट से मुंबई की ओर बढ़ रही थी.
केबिन क्रू ने संभाला मोर्चा
जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, फ्लाइट के केबिन क्रू ने फौरन मोर्चा संभाला. संयोग से फ्लाइट में एक नर्स भी मौजूद थीं, जिन्होंने क्रू के साथ मिलकर डिलीवरी में मदद की. सबकी तत्परता और सूझबूझ की वजह से डिलीवरी पूरी तरह सुरक्षित रही. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क
इस दौरान पायलट ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने तुरंत मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और प्राथमिकता के साथ लैंडिंग की अनुमति मांगी. फ्लाइट के मुंबई पहुंचते ही मां और नवजात को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी देखभाल की जा रही है.
Air India Express की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना को अपने क्रू की करुणा और समर्पण का शानदार उदाहरण बताया. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, “हमारी टीम ने जिस तरह से इस स्थिति को संभाला, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. हम मां और बच्चे की अच्छी सेहत की कामना करते हैं.”
एक यादगार पल
ये वाकया न सिर्फ नवजात और उसकी मां के लिए बल्कि Air India Express एयरलाइन के लिए भी एक यादगार पल बन गया. सोशल मीडिया पर भी लोग इस खबर को खूब सराह रहे हैं और क्रू की तारीफ कर रहे हैं.

 
         
         
         
         
        