 
                                                      
                                                Lover beaten up in Bareilly
Lover Beaten up in बरेली – आशिक या ‘ड्रोन चोर’?
बरेली के सिरौली कस्बे में एक रात ऐसी आई – जो न तो कोई थ्रिलर फिल्म थी – न कोई डरावनी कहानी – लेकिन फिर भी एक युवक के लिए जिंदगी का सबसे खौफनाक चैप्टर बन गई। रात के सन्नाटे में, जब चांद की रोशनी भी धीमी पड़ चुकी थी, एक प्रेमी चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका के घर की गलियों में दाखिल हुआ। उसका इरादा था दिल से दिल की बात – लेकिन किस्मत ने पलटवार किया और उसे ‘ड्रोन चोर’ का तमगा दे दिया। 
Lover Beaten up : महबूबा की याद सताई – फिर कुटाई
वक्त रात के करीब 2 बजे – जब सिरौली का मोहल्ला गहरी नींद में डूबा था, एक साया चुपके से गलियों में सरक रहा था। यह कोई चोर नहीं – बल्कि एक प्रेमी था – जो अपनी प्रेमिका से मिलने की चाह में घर से निकला था। उसका दिल धड़क रहा था, लेकिन प्यार की खातिर वह हर खतरे को पार करने को तैयार था। मगर उसे क्या पता था कि ये रात उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगी!
Lover Beaten up : ट्विस्ट नंबर 1: ड्रोन चोर का खौफ
इलाके में इन दिनों एक अजीब डर पसरा हुआ था। लोग ड्रोन की उड़ानों से सहमे थे। कोई कहता, ड्रोन चोरों का नया हथियार है, तो कोई इसे साजिश का हिस्सा मानता। ऐसे में जब मोहल्ले के कुछ चौकन्ने लोगों की नजर इस ‘संदिग्ध’ युवक पर पड़ी, तो उनके दिमाग में अलार्म बज उठा। 
“ड्रोन चोर! ड्रोन चोर!” चीखते हुए लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। 
देखते ही देखते गली में भीड़ जमा हो गई।
प्रेमी की रोमांटिक रात एक डरावने ड्रामे में बदल गई।
Lover Beaten up : ट्विस्ट नंबर 2: लाठी-डंडों से स्वागत
बेचारा प्रेमी अभी कुछ समझ पाता, इससे पहले ही भीड़ ने उसे घेर लिया। लाठियां उठीं, डंडे चले, और गुस्साए लोगों ने उसे ‘चोर’ समझकर धुनाई शुरू कर दी। 
युवक हाथ जोड़कर चिल्लाता रहा – “मैं चोर नहीं, मैं तो बस अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था!” 
लेकिन भीड़ को प्यार की यह दलील सस्ती लगी। 
उसकी गुहार हवा में गुम होती रही और लाठियां उसकी पीठ पर बरसती रहीं। 
मोहल्ले में हड़कंप मच गया
रात का सन्नाटा चीखों से टूट गया।

ये खबर भी पढ़ें – बिजनौर में घूम रहा मासूमों का ‘शिकारी’ – दहशत में गांव – जागो वन विभाग के साहब!Lover Beaten up : ट्विस्ट नंबर 3: पुलिस के सामने खुला सच
किसी ने चुपके से पुलिस को फोन कर दिया। सायरन की आवाज के साथ पुलिस की गाड़ी मोहल्ले में दाखिल हुई। भीड़ का गुस्सा अभी ठंडा नहीं हुआ था – लेकिन पुलिस ने हिम्मत दिखाई और युवक को लाठियों के बीच से खींचकर अपनी जीप में डाल लिया। 
थाने पहुंचकर युवक ने अपनी पूरी कहानी बयां की—प्यार, मुलाकात, और गलतफहमी। 
पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाया 
आखिरकार समझौते का रास्ता निकला। 
प्रेमी को छोड़ दिया गया – लेकिन उसकी हालत ऐसी थी कि वह शायद अब रात में प्रेमिका के घर जाने से पहले सौ बार सोचेगा! यह कहानी न सिर्फ एक प्रेमी की बदकिस्मती की दास्तान है – बल्कि एक सबक भी है—प्यार में जोखिम तो बेशक लें, लेकिन मोहल्ले की चौकसी और ड्रोन चोर के डर को कम न आंके! 
सुबह होते-होते मोहल्ले में यह किस्सा हंसी का सबब बन गया। लोग चाय की चुस्कियों के साथ इस ‘ड्रोन चोर प्रेमी’ की कहानी को मजेदार अंदाज में सुनाने लगे। आपकी क्या राय है- आपकी नजर में आशिक सच्चा या पीटने वाली पब्लिक गलत – कमेंट कर हमें बताइएगा जरूर।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: अंकुर चौधरी
📍लोकेशन: बरेली, यूपी
#Dronethief #Lover #Bareilly #ड्रोनचोर #बरेली पुलिस #lovestory

 
         
         
         
        